BCCI ने वीरेंद्र सहवाग से मुख्य चयनकर्ता पद के लिए नहीं किया संपर्क, क्रिकेटर का खुलासा
वीरेंद्र सहवाग ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनसे मुख्य चयनकर्ता पद के लिए संपर्क किया। जी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन के बाद चेतन शर्मा ने मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में शिव सुंदर दास को अंतरिम मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया। पैनल के अन्य सदस्यों में एस शरथ (दक्षिण), सुब्रतो बनर्जी (मध्य) और सलिल अंकोला (पश्चिम) शामिल हैं।
आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून
BCCI ने गुरुवार को पुरुष चयन समिति के एक सदस्य के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए चयनकर्ताओं की भर्ती होगी। भारतीय टीम के चयनकर्ता पद के लिए BCCI की वेबसाइट पर नोटिस पोस्ट किया गया है। चयनकर्ता के पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून, 2023 है। आवेदन के बाद चुने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन के लिए आवश्यक योग्यताएं
उम्मीदवार ने सात टेस्ट मैच खेले हों या 30 प्रथम श्रेणी मैच खेलेने का अनुभव हो या फिर 10 एकदिवसीय और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेले हों। उन्होंने कम से कम पांच साल पहले खेल से संन्यास ले लिया हो।