LOADING...
वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती के रिश्ते में तकरार, इंस्टग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो
वीरेंद्र सहवाग और उनके पत्नी के रिश्ते में आई तकरार

वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती के रिश्ते में तकरार, इंस्टग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो

Jan 24, 2025
10:59 am

क्या है खबर?

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती के रिश्ते में तकरार आने के साथ अब तलाक की अफवाहें उड़ने लगी है। इन अफवाहों को उस समय बल मिल गया, जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राफ पर अनफॉलो कर दिया। कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि दोनों शादी के 20 साल बाद तलाक लेने जा रहा है और कई महीनों से अलग रह रहे हैं। अब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी अनफॉलो कर दिया है।

शादी

सहवाग ने 2004 में की थी आरती से शादी 

सहवाग और आरती की शादी 2004 में हुई थी और उनके दो बेटे आर्यवीर और वेदांत हैं। पिछले कुछ महीनों से सहवाग की पत्नी सोशल मीडिया पर शेयर की गई उनकी तस्वीरों से गायब हैं, जो उनके अलग होने की अफवाहों को और हवा देती है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस पर कोई बयान नहीं दिया, लेकिन प्रशंसकों के बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि सहवाग की निजी जिंदगी में सब कुछ ठीक नहीं है।

करियर

कैसा रहा है सहवाग का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर?

सहवाग को टेस्ट क्रिकेट में भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ ओपनर माना जाता है। उन्होंने 104 टेस्ट मैचों में 49.34 की औसत से 8,586 रन बनाए हैं। इसमें 2 तिहरे शतकों के साथ 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 251 वनडे मैचों में 8,273 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 394 रन बनाए थे। वह टी-20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 की विजेता टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।