IPL में शानदार रहा है विराट कोहली का अब तक का सफर, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज गत विजेता मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच 09 अप्रैल को होने वाले पहले मुकाबले से हो जाएगा। पिछले बार प्ले-ऑफ तक का सफर तय करने वाली RCB इस बार अपना पहला IPL खिताब जीतना चाहेगी। टीम के कप्तान विराट कोहली इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। कोहली के IPL के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रहा है IPL करियर
कोहली ने अब तक खेले 192 मैचों की 184 पारियों में 38.16 की जबरदस्त औसत के साथ 5,878 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने पांच शतक और 39 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। फिलहाल कोहली लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सुरेश रैना (5,368) लीग में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं, जो कि कोहली से काफी पीछे हैं।
2013 से RCB की कप्तानी कर रहे हैं कोहली
अनुभवी डेनियल विटोरी के टीम से हटने के बाद से कोहली को 2013 में RCB का पूर्णकालिक कप्तान बनाया गया था। तब से कई उतार-चढ़ाव के बावजूद टीम प्रबंधन ने उन पर अपना भरोसा बरकरार रखा है। कोहली अब एमएस धोनी (188) और गौतम गंभीर (129) के बाद मैचों के मामले में तीसरे सबसे अनुभवी कप्तान बन गए हैं। कोहली के नेतृत्व में RCB ने 125 में से 55 मैच जीते हैं।
IPL 2016 में कोहली ने किया अविश्वसनीय प्रदर्शन
विराट कोहली ने IPL 2016 में अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए 973 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था। ये रन कोहली ने 16 मैचों में 81 की जबरदस्त औसत से अपने नाम किए थे। IPL 2015 तक लीग में कोई भी शतक नहीं लगा पाने वाले कोहली ने IPL 2016 चार शतक भी लगाए थे। बता दें IPL 2016 में RCB की टीम उपविजेता रही थी।
IPL में रिकॉर्ड साझेदारी में शामिल हैं कोहली
2016 में, कोहली ने गुजरात लायंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए डिविलियर्स के साथ 229 रन जोड़े थे। यह IPL में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी कोहली-डिविलियर्स (215* बनाम MI, 2015) के ही नाम है।
IPL 2021 में ये रिकार्ड्स बना सकते हैं कोहली
IPL में कोहली (5,878) अब तक 5,500 रनों के आंकड़े को छूने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। वह 122 रन बनाकर लीग इतिहास में 6,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। वह IPL 2021 में मैचों के मामले में दूसरे सबसे अनुभवी कप्तान बन जाएंगे। कोहली पांच मैचों में कप्तानी और करते ही गौतम गंभीर (129) को पीछे छोड़ देंगे। इसके अलावा कोहली पहली बार IPL खिताब जरूर जीतना चाहेंगे।