विश्व कप 2019: विराट कोहली ने बताया, क्यों पंत की जगह कार्तिक को मिला मौका
2019 विश्व कप का आगाज़ 30 मई से इंग्लैंड में होगा। BCCI ने विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। विश्व कप टीम में रिज़र्व विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया। जो लंबे वक्त से चर्चा का विषय बना हुआ है। अब कप्तान विराट कोहली ने बताया कि आखिर क्यों क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ के लिए टीम में ऋषभ पंत की जगह कार्तिक को मौका मिला।
दवाब में अच्छा खेल सकते हैं दिनेश कार्तिक- कोहली
TOI से बातचीत में कोहली ने कहा, "कार्तिक दबाव की परिस्थितियों में अपने अनुभव की वजह से टीम को निकाल सकते हैं। यह कुछ ऐसा था, जिसके बारे में हर कोई आश्वस्त था।" कोहली ने आगे कहा, "कार्तिक के पास अनुभव है। भगवान न करे, लेकिन अगर धोनी चोटिल होते हैं तो कार्तिक उनकी जगह विकेटों के पीछे बेहद मूल्यवान हो सकते हैं। साथ ही एक फिनिशर के रूप में कार्तिक ने अच्छा प्रदर्शन किया है।"
कुछ प्रतिभावान खिलाड़ी छूट गए- रवि शास्त्री
कोच शास्त्री ने कहा, "हम जानते हैं कि कुछ अच्छे खिलाड़ियों का सेलेक्शन नहीं हो पाया। लेकिन 15 खिलाड़ियों का चयन करना आसान नहीं होता है। मैंने खिलाड़ियों से कहा है कि मौके के लिए वे तैयार रहे। क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है।"
23 मई तक खिलाड़ी बदल सकती हैं टीमें
ICC के नियमों के हिसाब से 23 मई तक टीमें बिना इजाज़त के 15 सदस्यीय घोषित खिलाड़ियों को बदल सकती है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि ऋषभ पंत को विश्व कप टीम में मौका मिलना चाहिए। पंत ने IPL 2019 में शानदार प्रदर्शन किया है। पंत ने IPL 2019 में 16 मैचों में 162.66 के स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए हैं। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में भी पंत ने अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
धोनी और कोहली से पहले दिनेश कार्तिक ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किया था डेब्यू
दिनेश कार्तिक ने धोनी और कोहली से पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। 2004 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कार्तिक ने 26 टेस्ट में 1,025 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 91 वनडे मैचों में कार्तिक के नाम 1,738 रन हैं। वहीं 32 टी-20 में कार्तिक ने 399 रन बनाए हैं। इन आंकड़ो से अलग कार्तिक ने पिछले दो सालों में अपने खेल में बदलाव किया है और अब उनकी गिनती बेहतरीन फिनिशरों में की जाती है।