वेस्टइंडीज दौरे से पहले कोहली ने इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की, कही ये बड़ी बातें
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे से पहले युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की जमकर तारीफ की।
साथ ही कोहली ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने 19-20 की उम्र में जो आत्मविश्वास दिखाया है, वह सच में काबिले तारीफ है।
हालांकि, कोहली ने इन खिलाड़ियों के परिपक्व होने के पीछे इंडियन प्रीमियर लीग को आधार बताया।
आइये जानते हैं कि टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में विराट कोहली ने क्या कुछ कहा।
बातचीत
'19-20 साल की उम्र में हम इन खिलाड़ियों के आधा भी प्रदर्शन नहीं कर रहे थे'
TOI से बातचीत में पंत, अय्यर और शुभमन की प्रशंसा करते हुए कप्तान कोहली ने कहा, "ये खिलाड़ी आपको हैरान करने वाले हैं। इस उम्र में इनका आत्मविश्वास देखने लायक है। मैंने पहले भी कहा था कि 19-20 साल की उम्र में हम इसका आधा भी प्रदर्शन नहीं कर रहे थे।"
उन्होंने आगे कहा, "ये खिलाड़ी गलतियों से बहुत जल्दी सीखते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग जैसे बड़े मंच ने इन युवा खिलाड़ियों के कौशल को निखारने का काम किया है।"
बातचीत
ड्रेसिंग रूम में अब डांटने वाला माहौल नहीं रहा- विराट
कोहली ने ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में बात करते हुए कहा कि सभी सीनियर खिलाड़ी जूनियर खिलाड़ियों से लगातार बात करते हैं।
कोहली ने कहा, "ड्रेसिंग रूम में अब डांटने वाला माहौल नहीं रहा। मैं कुलदीप का भी उतना ही दोस्त हूं, जितना महेंद्र सिंह धोनी का दोस्त हूं। ड्रेसिंग रूम में कोई भी खिलाड़ी किसी से भी कुछ भी कह सकता है। मैं युवाओं से कहता हूं, देखो मैंने ये गलतियां की हैं, लेकिन तुम मत करना।"
वनडे और टी-20
वेस्टइंडीज दौरे का हिस्सा हैं पंत और अय्यर
बता दें कि ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा हैं। लेकिन शुभमन गिल को इस दौरे पर किसी भी फॉर्मेट में जगह नहीं मिली है।
हालांकि, शुभमन ने चयन न होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं निराश जरूर हूं, लेकिन मैं चयनकर्ताओं को प्रभावित करने के लिए रन बनाता रहूंगा।"
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी कहा कि शुभमन गिल के चयन न होने से उन्हें हैरानी हुई।
जानकारी
वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही भारतीय वनडे टीम
भारतीय वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रविंज्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद।
टेस्ट और टी-20
वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही भारतीय टेस्ट और टी-20 टीम
भारतीय टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धीमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।
भारतीय टी-20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रविंज्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी।
शेड्यूल
भारत के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शेड्यूल
पहला टी-20- 3 अगस्त।
दूसरा टी-20- 4 अगस्त।
तीसरा टी-20- 6 अगस्त।
पहला वनडे- 8 अगस्त।
दूसरा वनडे- 11 अगस्त।
तीसरा वनडे- 14 अगस्त।
पहला टेस्ट- 22-26 अगस्त तक।
दूसरा टेस्ट- 30 अगस्त से 3 सितंबर तक।