
ब्रेट ली ने की विराट कोहली की तारीफ, बताया वनडे का अब तक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने वनडे का अब तक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है।
विश्व कप 2023 में कोहली ने 11 मैच की इतनी ही पारियों में 95.62 की औसत और 90.32 की स्ट्राइक रेट से 765 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक और 3 शानदार शतक भी लगाए।
बयान
कोहली के नाम वनडे में सबसे ज्यादा शतक
फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए ली ने कहा, "आंकड़े साबित करते हैं कि कोहली वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। भारतीय स्टार में आंतरिक दृढ़ संकल्प है और वह अहंकारी हुए बिना विनम्र रहते हैं।"
ली ने कहा, "उसके नाम सबसे ज्यादा शतक हैं, इसलिए आपको आंकड़ों पर ध्यान देना होगा। मैं हमेशा से सचिन तेंदुलकर का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं, मुझे उनका साथ बहुत पसंद आया है और उनके खेलने के तरीके का आनंद लिया है।"
प्रदर्शन
विश्व कप में कोहली ने बल्ले से उगली आग
कोहली इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन (1,934) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
हाल ही में समाप्त हुए विश्व कप में कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपने 50 शतक भी पूरे किये। इसके साथ ही उन्होंने सचिन के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और विश्व में सबसे अधिक वनडे शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने।
इसके साथ ही उन्होंने वनडे विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।