ट्विटर से सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में कोहली, एक ट्वीट के लेते हैं करोड़ों
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लगातार अपने बल्ले से अपनी महानता साबित करते आ रहे हैं।
क्रिकेट के मैदान पर अनेकों रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके कोहली मैदान के बाहर भी लगातार रिकॉर्ड बनाते आ रहे हैं।
ट्विटर पर कोहली के 33.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं और वह ट्विटर से काफी अच्छी कमाई भी कर रहे हैं।
कोहली ट्विटर से दुनिया के पांचवें सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एथलीट हैं।
ट्विटर
ट्विटर से दुनिया के पांचवें सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एथलीट हैं कोहली
कोहली भारत के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर्स में से एक हैं और अब वह दुनिया के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एथलीट बनने की लिस्ट में आ गए हैं।
ब्लीचर रिपोर्ट के आंकड़ों की मानें तो कोहली को ट्विटर पर एक ट्वीट करने के लिए लगभग ढाई करोड़ रूपये मिलते हैं।
वह एक ट्वीट पर कमाई के मामले में दुनिया के एथलीट्स की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
ट्विटर से सबसे ज़्यादा कमाई करते हैं रोनाल्डो
ट्विटर से सबसे ज़्यादा कमाई के मामले में पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले नंबर पर हैं।
रोनाल्डो को एक ट्वीट करने के लिए लगभग छह करोड़ 23 लाख रूपये मिलते हैं।
इसके बाद स्पैनिश फुटबॉलर आंद्रेस इनिएस्ता ट्विटर से सबसे ज़्यादा कमाई करते हैं। इनिएस्ता को एक ट्वीट के लिए लगभग चार करोड़ 24 लाख रूपये मिलते हैं।
ब्राज़ीली सुपरस्टार नेमार को एक ट्वीट के लिए तीन करोड़ 43 लाख रूपये मिलते हैं।
इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम से कमाई के मामले में नौवें नंबर पर हैं कोहली
2019 में इंस्टाग्राम से कमाई के मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले नंबर पर थे। रोनाल्डो को इंस्टाग्राम पर 204 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
सबसे ज़्यादा फॉलोवर्स रखने वाले इंस्टा सेलेब्रिटी रोनाल़्डो को एक इंस्टा पोस्ट के सात करोड़ रूपये मिलते हैं।
भारत में सबसे ज़्यादा 50.5 मिलियन इंस्टा फॉलोवर्स रखने वाले कोहली को एक इंस्टा पोस्ट के लगभग डेढ़ करोड़ रूपये मिलते हैं।
वह इंस्टा से दुनिया के नौवें सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एथलीट हैं।
क्रिकेट रिकॉर्ड्स
क्रिकेट में ये रिकॉर्ड्स बना चुके हैं कोहली
विराट कोहली के नाम वनडे में 43 शतक हैं और वह वनडे में दूसरे सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
वनडे में सचिन तेंदुलकर (49) ने सबसे ज़्यादा शतक लगाए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन ने सबसे ज़्यादा 100 शतक लगाए हैं और फिलहाल कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके हैं।
एक दशक में इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले कोहली दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।