
विनोद कांबली ने अपने स्वास्थ्य पर दिया अपडेट, सचिन तेंदुलकर को लेकर किया ये दिलचस्प खुलासा
क्या है खबर?
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली अपने बचपन के कोच स्वर्गीय रमाकांत आचरेकर के स्मारक के अनावरण के कार्यक्रम के मौजूद थे।
वहीं कांबली के साथ सचिन तेंदुलकर और कुछ अन्य क्रिकेटर भी नजर आए थे।
इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें तेंदुलकर और कांबली एक ही मंच पर थे।
पिछले कुछ समय से अस्वस्थ कांबली ने अपने स्वास्थ्य पर अपडेट देते हुए कुछ खुलासे किए हैं।
बयान
पिछले एक महीने से यूरिन से जुड़ी बीमारी से परेशान हैं कांबली
कांबली ने हाल ही में विकी लालवानी को इंटरव्यू दिया है और अपनी स्थिति के बारे में बताया है।
कांबली ने बताया है कि उनको पिछले एक महीने से यूरिन से जुड़ी हुई बीमारी है, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई है।
कांबली ने लालवानी को इंटरव्यू में कहा, "मैं अब ठीक हूं। मेरी पत्नी मेरा ख्याल रखती है। वह मुझे तीन अलग-अलग अस्पताल में ले गई और कहा कि आपको फिट होना है।"
मदद
सचिन ने मेरी बहुत मदद की है- कांबली
कांबली और तेंदुलकर बचपन के दोस्त रहे हैं। हालांकि, 2009 में कांबली ने एक विवादित बयान देते हुए कहा था कि तेंदुलकर ने उनकी कोई मदद नहीं की।
इस बात पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वह तब परेशान थे, जिस पर उन्होंने ये गलत बयानबाजी की थी।
उन्होंने आगे कहा, "सचिन ने हमेशा मेरी बहुत मदद की। जब 2013 में लीलावती अस्पताल में मेरे 2 ऑपरेशन हुए, तब उसने मेरी आर्थिक रूप से मदद की थी।"
शतक
कांबली ने अपने दोहरे शतक को भी किया याद
कांबली ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 224 रनों की अपनी पारी को भी याद किया।
उन्होंने कहा, "वानखेड़े में मैंने जो दोहरा शतक बनाया, उसे मैं हमेशा याद रखूंगा। मेरे साथ आचरेकर सर और हमारे दोस्त थे। वह कैसी टीम थी। इतनी मजबूत टीम आसानी से नहीं मिलती। हमारे पास गेंदबाजी में अनिल कुंबले, राजेश चौहान, वेंकटेश प्रसाद थे। हम अक्सर मैच जीता करते थे।"
रिहैब
रिहैब के लिए तैयार हैं कांबली
हाल ही में 1983 के विश्व कप विजेता टीम के सदस्यों ने कांबली को मदद करने की पेशकश की थी। कपिल देव एंड कंपनी की पेशकश को कांबली ने स्वीकार किया।
रिहैब में जाने को लेकर कांबली ने कहा, "निश्चित रूप से मुझे कोई हिचकिचाहट नहीं है रिहैब में जाने से, क्योंकि जब तक मेरे साथ मेरा परिवार है, मैं किसी भी चीज से नहीं डरता हूं। मैं इसे पूरा करूंगा और वापस आऊंगा।'