भारत को लगा एक और झटका, धवन के बाद अब विजय शंकर विश्व कप से बाहर
क्या है खबर?
विश्व कप 2019 में अच्छा प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम के लिए शिखर धवन की चोट के बाद एक और बुरी खबर है।
ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर जो इंग्लैंड के खिलाफ चोट के कारण मैदान में नहीं उतर सके थे, अब विश्व कप से बाहर हो चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक शंकर पैर के अंगूठे में लगी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं और उनके रिप्लेसमेंट के लिए ICC से रिक्वेस्ट कर दी गई है।
जानकारी
अभ्यास सत्र में बुमराह की गेंद पर हुए थे चोटिल
अभ्यास सत्र में जसप्रीत बुमराह की गेंद शंकर के पैर की उंगली में लगी थी, लेकिन उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला था और तब वह चोट ज़्यादा गंभीर नहीं लग रही थी।
बयान
शंकर को फिट होने में लगेगा तीन हफ्तों का समय- टीम मैनेजमेंट
1 जुलाई की सुबह इंडियन टीम मैनेजमेंट ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, "शंकर को बाएं पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें पूरी तरह से फिट होने में तीन सप्ताह का समय लग जाएगा। इंडियन टीम मैनेजमेंट ने मयंक अग्रवाल को उनके विकल्प के तौर पर शामिल करने के लिए ICC से रिक्वेस्टर कर दिया है "
जल्द ही अग्रवाल बर्मिंघम पहुंचकर टीम के साथ लीड्स जा सकते हैं।
चोट
इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में नहीं उतरे थे शंकर
शिखर धवन के चोटिल होने के बाद प्लेइंग इलेवन में जगह पाने वाले शंकर ने चोट के कारण ही इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला मिस किया था।
मुकाबले से ठीक पहले कप्तान कोहली ने कहा था कि शंकर को पैर की अंगुली में चोट लगी है और वह इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे।
शंकर की जगह चार नंबर पर युवा बल्लेबाज रिषभ पंत को मौका दिया गया था।
रिप्लेसमेंट
शंकर की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं मयंक अग्रवाल
विजय शंकर के बाहर हो जाने के बाद BCCI ने ICC से उनको रिप्लेस करने के लिए फॉर्मल रिक्वेस्ट कर दी है।
इंग्लैंड में भारतीय टीम में शंकर को रिप्लेस करने के मामले में मयंक अग्रवाल का नाम सबसे ऊपर है।
सूत्रों की मानें तो शंकर की जगह अग्रवाल का आना लगभग तय है और इसकी बस घोषणा होने की ही देर है।
प्रदर्शन
अपने प्रदर्शन के कारण आलोचना का शिकार हुए थे शंकर
शिखर धवन के चोटिल होने के बाद टीम में जगह मिलने का शंकर फायदा नहीं उठा सके।
वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के खिलाफ चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शंकर 15 और 29 रनों का स्कोर बना सके थे।
इस दौरान शंकर का स्ट्राइक रेट भी काफी कम रहा जिसके बाद उन्हें आलोचकों ने अपने निशाने पर ले लिया था।
पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने के बाद शंकर गेंदबाजी में भी कुछ खास नहीं कर सके थे।
टीम
यदि टीम में शामिल हुए अग्रवाल तो बाहर होंगे जाधव?
मयंक अग्रवाल कर्नाटक के लिए ओपनिंग करते हैं और भारतीय टीम में केएल राहुल ओपनिंग करते हुए लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
ऐसे में यदि मयंक को टीम में ओपनर के तौर पर शामिल किया जाता है तो फिर राहुल को वापस चार नंबर पर उतारा जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप डेब्यू करने वाले पंत को छठे नंबर पर भेजा सकता है और केदार जाधव को टीम से बाहर किया जा सकता है।