विजय हजारे ट्रॉफी से पहले विदर्भ के दो खिलाड़ी मिले कोरोना वायरस पॉजिटिव
आगामी 20 फरवरी से विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत होनी है, जिससे पहले ही विदर्भ की टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, विदर्भ की 22 सदस्यीय टीम में शामिल दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक संक्रमित पाए खिलाड़ियों में एक गेंदबाज और एक बल्लेबाज शामिल हैं। हालांकि, उनके नाम नहीं बताए गए हैं। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
स्टैंडबाई खिलाड़ियों को मुख्य टीम में शामिल किया गया
हाल ही में विदर्भ की टीम घोषित की गई थी, जिसके बाद सभी खिलाड़ियों का गुरुवार को कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें दो खिलाड़ी संक्रमित मिले। ऐसे में बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी शुभम दुबे और सौरभ दुबे को मुख्य टीम में चुन लिया गया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज शुभम ने पिछले कुछ समय में लोकल क्रिकेट में निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ सौरभ दुबे पिछले IPL सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) के नेट बॉलर थे।
एलीट ग्रुप-B में है विदर्भ की टीम
विदर्भ की टीम शनिवार सुबह इंदौर के लिए रवाना होगी, जहां पूरा स्क्वाड पांच दिनों के लिए क्वारंटाइन होगा और उसके बाद वह अभ्यास कर सकेंगे। बता दें विदर्भ की टीम एलीट ग्रुप-B में मध्य प्रदेश, झारखंड, पंजाब,आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के साथ शामिल है। विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को आंध्र प्रदेश के खिलाफ करेगा। इसके बाद 22 फरवरी को विदर्भ अपना दूसरा मैच मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलेगी।
फैज फजल हैं विदर्भ के कप्तान
विदर्भ की टीम की कमान फैज फजल को सौंपी गई है, जबकि टीम के उपकप्तान अक्षय वाडकर बनाए गए हैं। टीम में ऑलराउंडर हर्ष दुबे, क्षितिज दहिया और तेज गेंदबाज सूरज राय के रूप में तीन नए चेहरे शामिल किए गए हैं। हाल ही में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ ने युवा खिलाड़ियों को जगह दी थी, लेकिन विजय हजारे के लिए अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया गया है।
विजय हजारे में ऐसा है कोरोना प्रोटोकॉल
BCCI के कोरोना प्रोटोकॉल के हिसाब से सभी टीमें टूर्नामेंट शुरु होने से एक हफ्ते पहले 13 फरवरी को अपने-अपने शहर पहुंचेंगी। इसके बाद उन्हें कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा। खिलाड़ियों को राज्य और BCCI द्वारा निश्चित किए गए समय तक क्वारंटाइन भी रहना होगा। 13, 15 और 17 फरवरी को खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ का कोरोना टेस्ट होगा। 18 और 19 फरवरी को खिलाड़ी ट्रेनिंग कर सकेंगे।