विजय हजारे ट्रॉफी: शाहबाज अहमद ने क्वार्टर फाइनल में लगाया शतक, पूरे किए 1,000 लिस्ट-A रन
इस समय खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल क्रिकेट टीम के शाहबाज अहमद ने हरियाणा क्रिकेट टीम के विरुद्ध शतक (100) लगाया। यह उनके लिस्ट-A करियर का तीसरा शतक रहा, जिसकी मदद से उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे ओवर खेलकर 225/10 का स्कोर बनाया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने अपने लिस्ट-A क्रिकेट में 1,000 रन भी पूरे किए। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
शाहबाज ने मुश्किल घड़ी में लगाया शतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल ने 70 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया था, तब शाहबाज क्रीज पर आए। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच एक छोर संभाले रखा और प्रदीप्ता प्रमाणिक (21) के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। जुझारू बल्लेबाजी कर रहे शाहबाज 118 गेंदों पर 100 रन बनाकर नौवें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के भी लगाए।
शाहबाज ने लिस्ट-A में पूरे किए अपने 1,000 रन
शाहबाज ने 2018 में अपने लिस्ट-A क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 50 मैचों में लगभग 37 की औसत के साथ 1,022 रन बनाए हैं। वह 3 शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 107 रन रहा है। गेंदबाजी में उन्होंने 29.01 की औसत और 4.46 की इकॉनमी रेट के साथ 61 विकेट लिए हैं। वह भारतीय क्रिकेट टीम से 3 वनडे भी खेल चुके हैं।
मौजूदा सीजन में शाहबाज ने लगाया पहला शतक
विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में यह शाहबाज के बल्ले से निकलने वाली पहली शतकीय पारी है। उन्होंने इस सीजन में 8 मैच खेले, जिसकी 6 पारियों में 37.40 की औसत और 78.90 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 187 रन बनाए हैं। इस सीजन में उन्होंने इस मुकाबले से पहले 1 भी अर्धशतक नहीं लगाया था। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 11 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
युजवेंद्र चहल ने चटकाए 4 विकेट
बंगाल की ओर से शाहबाज के अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने 24 रन बनाए। कप्तान सुदीप कुमार ने 21 रन की पारी खेली। हरियाणा की ओर से गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल सबसे सफल रहे, जिन्होंने अपने 10 ओवर में 3.7 की इकॉनमी रेट से 37 रन देते हुए 4 सफलता हासिल की। उनके अलावा राहुल तेवतिया और एसपी कुमार ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।