LOADING...
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26: क्रुणाल पांड्या ने हैदराबाद के खिलाफ जड़ा शतक, जानिए उनके आंकड़े 
क्रुणाल पांड्या ने कमाल की पारी खेली (फाइल तस्वीर: एक्स/@IPL)

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26: क्रुणाल पांड्या ने हैदराबाद के खिलाफ जड़ा शतक, जानिए उनके आंकड़े 

Dec 31, 2025
02:38 pm

क्या है खबर?

बड़ौदा क्रिकेट टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में हैदराबाद क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी (109) खेली। ये उनके लिस्ट-A करियर का तीसरा शतक रहा जिसे उन्होंने सिर्फ 60 गेंदों में पूरा किया। उनकी शानदार बल्लेबाजी से बड़ौदा ने पहली पारी में 417/4 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। क्रुणाल लगातार तीसरा 50+ का स्कोर बनाया। ऐसे में आइए क्रुणाल के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी

ऐसी रही क्रुणाल की पारी और साझेदारी 

क्रुणाल नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए और 63 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाने में सफल रहे। उनके बल्ले से 18 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 173.02 की रही। उन्होंने नित्या पांड्या के साथ मिलकर 48 गेंदों में 68 रन की साझेदारी निभाई। इसके अलावा भानू पानिया के साथ सिर्फ 63 गेंदों में 115 रन जोड़ दिए। क्रुणाल के अलावा अमित पाशी ने भी 127 रन की पारी खेली।

करियर

ऐसा रहा है क्रुणाल का लिस्ट-A करियर 

क्रुणाल ने अब तक 95 लिस्ट-A मुकाबले खेले हैं और इसकी 90 पारियों में लगभग 38 की औसत से 2,900 से ज्यादा रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 3 शतक के अलावा 17 अर्धशतक भी निकले है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 133 रन रहा है। इस मुकाबले से पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 82 रन बनाए थे। बंगाल क्रिकेट टीम के खिलाफ उनके बल्ले से 57 रन निकले थे।

Advertisement

वनडे

वनडे क्रिकेट में ऐसे हैं क्रुणाल के आंकड़े 

क्रुणाल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 5 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसकी 4 पारियों में 65 की शानदार औसत के साथ 130 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 58* रन रहा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 16 मुकाबले खेले हैं और इसकी 28 पारियों में 32.14 की औसत से 900 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं।

Advertisement

जानकारी

क्रुणाल ने गेंदबाजी में भी किया है अच्छा प्रदर्शन 

गेंदबाजी में क्रुणाल ने 95 मैच की 91 पारियों में 31 से ज्यादा की औसत से 115 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल लिया है। वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 2 विकेट है।

Advertisement