विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25: रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने अपने-अपने मैचों में लगाए शतक
इस समय खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने सर्विसेज क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक (148*) जड़ा है। यह मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से निकलने वाला पहला शतक रहा। उनकी पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने 9 विकेट से मैच जीता। वहीं, झारखंड के कप्तान ईशान किशन (134) ने मणिपुर क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
महाराष्ट्र ने इस तरह से जीता मैच
मुंबई के शरत पंवार क्रिकेट एकेडमी में हुए मैच में सर्विसेज ने कप्तान मोहित अहलावत के अर्धशतक की मदद से पहले खेलते हुए 204/10 का स्कोर बनाया। जवाब में महाराष्ट्र ने ओम भोंसले (24) के रूप में 86 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। इसके बाद कप्तान गायकवाड़ और सिद्धेश वीर (22*) ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और महाराष्ट्र ने 20.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। गायकवाड़ ने 74 गेंदों में नाबाद 148 रन बनाए।
गायकवाड़ ने अपने लिस्ट-A करियर का 16वां शतक लगाया
गायकवाड़ ने अपने लिस्ट-A करियर का कुल 16वां शतक लगाया। अपने अब तक के करियर में उन्होंने 79 मैच खेले हैं, जिसकी 78 पारियों में लगभग 60 की औसत के साथ 4,200 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 220* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 16 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। वह भारत की ओर से 6 वनडे खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 19.16 की औसत से 115 रन बनाए हैं।
किशन के शतक की बदौलत झारखंड ने 8 विकेट से जीता मैच
जयपुर के डॉक्टर सोनी स्टेडियम में मणिपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉनसन के अर्धशतक की मदद से 50 ओवर के बाद 253/7 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में झारखंड से कप्तान किशन और उत्कर्ष सिंह (68) की सलामी जोड़ी ने 196 रन की बड़ी साझेदारी करके लक्ष्य को आसान कर दिया। किशन ने 78 गेंदों में 134 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
किशन ने लगाया अपना छठा लिस्ट-A शतक
किशन ने अपने लिस्ट-A करियर का छठा शतक लगाया। उन्होंने अब तक 106 मैचों की 100 पारियों में लगभग 40 की औसत के साथ 3,639 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 210 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 6 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं। किशन ने अब तक 27 वनडे मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 42.40 की औसत के साथ 933 रन बनाए हैं।