विजय हजारे ट्रॉफी 2023: सिद्धार्थ कौल ने तमिलनाडु के खिलाफ लिए 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इस समय खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी के 5वें राउंड में तमिलनाडु क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने पंजाब क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 विकेट लिए। यह उनके लिस्ट-A करियर का 7वां 5 विकेट हॉल है। उनकी घातक गेंदबाजी के चलते ही तमिलनाडु की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 174 रन पर सिमट गई और पंजाब को 76 रन से जीत मिली। आइए उनके प्रदर्शन और लिस्ट-A करियर के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही कौल की गेंदबाजी
कौल ने अपने दूसरे ओवर में ही नारायण जगदीशन (2) को बोल्ड करके अपनी पहली सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने साई सुदर्शन (12) और बाबा अपराजित (3) को अपना शिकार बनाया। पंजाब के कप्तान मनदीप सिंह ने जब-जब कौल को गेंदबाजी के लिए बुलाया, उन्होंने निरंतर विकेट हासिल किए। शीर्षक्रम को सस्ते में समेटने के बाद कौल ने विजय शंकर (13) और दिनेश कार्तिक (13) को भी आउट किया। उन्होंने अपने 8 ओवर में 50 रन दिए।
इस सीजन में कैसा रहा है कौल का प्रदर्शन?
विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में यह कौल का पहला 5 विकेट हॉल है। इससे पहले उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ 4 विकेट (4/41) झटके थे। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने मौजूदा सीजन में अब तक 4 मैचों में 14.30 की औसत और 6.03 की इकॉनमी रेट से कुल 13 विकेट ले लिए हैं। वह फिलहाल संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
कौल के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
कौल ने अपने लिस्ट-A क्रिकेट करियर में अब तक 109 मैच खेले हैं, जिसमें 24.53 की औसत और 5.27 की इकॉनमी रेट से कुल 193 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 6/39 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 7 फाइव विकेट हॉल लिए हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में 3 मैच खेले हैं, जिसमें वह कोई विकेट नहीं ले सके थे। उन्होंने 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 8.68 की इकॉनमी रेट से कुल 4 विकेट लिए हैं।
पंजाब ने दर्ज की जीत
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 251 रन बनाए। पंजाब से कप्तान मनदीप (68) और प्रभसिमरन सिंह (58) ने अर्धशतक लगाए। तमिलनाडु से बाबा अपराजित ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। जवाब में कार्तिक के संघर्ष के बावजूद तमिलनाडु की टीम 34.2 ओवर में 175 रन बनाकर सिमट गई। पंजाब से कौल के अलावा प्रेरित दत्ता ने 3 और मयंक मारकंडे ने 2 विकेट अपने नाम किए।