विजय हजारे ट्रॉफी: क्वार्टर फाइनल की टीमें, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
विजय हजारे ट्रॉफी 2022 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। 50 ओवर प्रारूप में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में आज तीन प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए और अब अंतिम आठ टीमें सामने आ गई हैं। आज जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश ने अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। इस बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले और शेड्यूल से जुड़ी सभी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची जम्मू और कश्मीर
प्री-क्वार्टर फाइनल में जम्मू और कश्मीर ने केरल को सात विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। यह जीत जम्मू और कश्मीर के लिए ऐतिहासिक है क्योंकि वह पहली बार इस टूर्नामेंट के अंतिम आठ टीमों में पहुंचने में सफल रहे हैं। आज औकिब नबी की घातक गेंदबाजी (4/39) के सामने केरल पहले खेलते हुए सिर्फ 174 पर ही सिमट गई। जवाब में जम्मू और कश्मीर ने शुभम खजूरिया के अर्धशतक (76) की बदौलत लक्ष्य हासिल किया।
उत्तर प्रदेश ने मुंबई को हराया
करन शर्मा की कप्तानी में उत्तर प्रदेश ने प्री क्वार्टर फाइनल में मुंबई को आठ विकेट से हरा दिया। मुंबई हार्दिक तमोरे (53) और शम्स मुलानी (51) के अर्धशतकों के बावजूद 220 पर ऑल आउट हो गई। उत्तर प्रदेश से शिवम मावी ने चार विकेट (4/41) लिए। जवाब में सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने 10 चौकों की मदद से 82 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। उनके अलावा माधव कौशिक (46) और करन (42*) ने उपयोगी योगदान दिया।
कर्नाटक ने झारखंड को हराया
कर्नाटक ने अपने प्री क्वार्टर फाइनल मैच में झारखंड को पांच विकेट से हरा दिया। झारखंड से कुमार कुशाग्र (74) और अनुकुल रॉय (57) ने अर्धशतक लगाए। हालांकि, शीर्षक्रम के खराब प्रदर्शन के कारण टीम 187 पर ही ऑलआउट हो गए। जवाब में कर्नाटक से रविकुमार समर्थ (53) और निकिन जोस (63*) ने अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिला दी। कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल इस मैच में कमाल नहीं कर सके और 12 रन बनाकर आउट हुए।
28 नवंबर को खेले जाएंगे क्वार्टर फाइनल
विजय हजारे ट्रॉफी के चारों क्वार्टर फाइनल मैच 28 नवंबर को खेले जाएंगे। पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला पंजाब और कर्नाटक के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा क्वार्टर फाइनल महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम B में खेला जाएगा। असम और जम्मू कश्मीर के बीच तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच गुजरात कॉलेज ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं चौथा क्वार्टर फाइनल तमिलनाडु और सौराष्ट्र के बीच जीएस पटेल स्टेडियम में खेला जाना है।
30 नवंबर को होंगे सेमीफाइनल मैच
दोनों सेमीफाइनल मैच 30 नवंबर को जबकि फाइनल मैच 02 दिसंबर को खेले जाएंगे। क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉट स्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।
इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
तमिलनाडु के नारायण जगदीशन सात मैचों में 822 रन बना चुके हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं। उनके साथी खिलाड़ी सुदर्शन 586 रन बनाकर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के हरप्रीत सिंह (516) और महाराष्ट्र के राहुल त्रिपाठी (512) का भी अच्छा प्रदर्शन रहा है। मध्य प्रदेश के कुलदीप सेन छह मैचों में 18 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं। वहीं कर्नाटक के वी कौशिक और झारखंड के राहुल शुक्ला ने 16-16 विकेट लिए हैं।