विजय हजारे ट्रॉफी: रुतुराज गायकवाड़ ने लगाया चौथा शतक, बनाए ये रिकार्ड्स

इस समय खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए इस सीजन का चौथा शतक लगाया है। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ के खिलाफ शतक लगाकर (168) टीम को जीत दिलाई है। हालांकि, इस जीत के बावजूद महाराष्ट्र का इस सीजन में सफर समाप्त हो गया। उन्होंने ग्रुप-D में पांच में से चार मैच जीते हैं। गायकवाड़ द्वारा बनाए गए रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
जबरदस्त फॉर्म में चल रहे गायकवाड़ ने 95 गेंदों में इस सीजन का चौथा शतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने पहले विकेट के लिए यश नाहर के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी (109) की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे गायकवाड़ ने 132 गेंदों में 168 रनों की पारी खेली। अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 12 चौके और छह छक्के भी लगाए। आउट होने से पहले गायकवाड़ ने अजीम काजी के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 139 रन जोड़े।
गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में चार शतक लगाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में शूमार हो गए हैं। बता दें गायकवाड़ से पहले ये कारनामा दिल्ली से विराट कोहली (2008-09) मुंबई से पृथ्वी शॉ (2020-21) और कर्नाटक से देवदत्त पडिक्कल (2020-21) कर चुके हैं।
पहले खेलते हुए चंडीगढ़ ने कप्तान मनन वोहरा के शानदार शतक (141) की मदद से निर्धारित 50 ओवर्स में 309/7 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मनन के अलावा अर्सलान खान (87) और अंकित कौशिक (56) ने अर्धशतक लगाए। जवाब में कप्तान गायकवाड़ ने 168 रनों की पारी खेलकर टीम को मैच में बनाए रखा। अंत में अजीम काजी ने 79 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेलकर महाराष्ट्र को 49वें ओवर में जीत दिलाई।
विजय हजारे के पहले मैच में गायकवाड़ ने मध्यप्रदेश के खिलाफ 112 गेंदों में 136 रनों की पारी खेली थी और अपनी टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई थी। वहीं छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्होंने नाबाद 154 रन बनाए थे और महाराष्ट्र ने आठ विकेट से मैच जीता था। इसके अलावा केरल के खिलाफ 124 रनों की पारी खेलकर शतक की हैट्रिक लगाई थी। हालांकि, उनकी टीम को हार मिली थी। अपने चौथे मैच में गायकवाड़ ने 21 रन बनाए।
गायकवाड़ ने इस सीजन में अपने 600 रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में पांच मैचों में 150.75 के अविश्वसनीय औसत से 603 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने चार शतक लगाए हैं।