WWE: फैंस से भिड़े रेसलर्स, देखें फैंस और रेसलर्स के बीच हुई लड़ाइयों के वीडियो
प्रोफेशनल रेसलिंग में फैंस का हिस्सा लेना काफी महत्वपूर्ण चीज है और बेबीफेस रेसलर फैंस को प्रेरित करते हैं। हील रेसलर्स लगातार फैंस को गुस्सा दिलाने के लिए ऐसे काम करते हैं ताकि फैंस उनसे घृणा करें। हालांकि, रेसलिंग में कई बार फैंस और रेसलर्स में बात इतनी ज़्यादा बढ़ जाती है कि मारपीट तक की नौबत आ जाती है। देखें, फैंस और प्रोफेशनल रेसलर्स के बीच हुई लड़ाइयों के वीडियो।
लिंडा मैकमैहन की तरफ बढ़ रहे व्यक्ति को ट्रिपल एच ने गिराया
2000 में लिंडा मैकमैहन रॉ के एक एपिसोड में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही थीं, लेकिन अगले पल जो हुआ वह हैरान करने वाला था। रैंप स्टेज पर लिंडा पहुंची ही थी कि ट्रिपल एच ने दौड़ते हुए एक व्यक्ति को गिरा दिया और उसके ऊपर चढ़ गए। उस दौर में लोग लिंडा से बेहद नफरत करते थे और शायद वह व्यक्ति लिंडा के ऊपर हमला करने आया था जिसे ट्रिपल ने धर दबोचा।
जब गुरेरो को सीढ़ी से गिराने की कोशिश हुई
मई 2002 में एडि गुरेरो मंडे नाइट रॉ में लैडर मुकाबले में रॉब वान डैम का सामना कर रहे थे। गुरेरो सीढ़ी पर चढ़े हुए थे कि इतने में एक व्यक्ति रिंग में घुस आया और उसने सीढ़ी को ढकेल दिया। भला हो कि गुरेरो ने खुद को संभाल लिया और वह सीढ़ी से सीधा नीचे नहीं गिरे। सिक्योरिटी और गुरेरो ने उस व्यक्ति पर हमला किया तो वह भाग खड़ा हुआ।
रैंडी सैवेज पर हमला करने आया व्यक्ति
1997 में WCW मंडे नाइट्रो के दौरान एक व्यक्ति उस समय रिंग में घुस आया जब स्कॉट हॉल, केविन नैश और रैंडी सैवेज ने डायमंड डालास पेज को चित कर दिया था और जश्न मना रहे थे। व्यक्ति ने रैंडी सैवेज पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन खुद ही तीनों रैसलर्स के बीच फंस गया जिसके बाद उसकी खूब पिटाई हुई। किसी तरह खुद को बचाकर वह रिंग से बाहर निकलने में कामयाब रहा।
TNA इवेंट में हुई तगड़ी मारपीट
2000 में TNA के एक इवेंट के दौरान जेफ जारेट रिंग में मौजूद थे और दर्शक दीर्घा के एक व्यक्ति से उनकी कुछ कहासुनी हो गई। जारेट ने उस व्यक्ति को रिंग में आने की चुनौती दे दी जिसको स्वीकार करते हुए वह रिंग के करीब पहुंच गया। उस व्यक्ति के रिंग के करीब पहुंचते ही जारेट ने उसे घूसे मारने शुरु कर दिए और देखते-देखते कई लोग वहां पहुंचकर उस मारपीट में शामिल हो गए।
जब रेसलर का बाल पकड़कर रिंग के बाहर खींच लिया गया
1998 में WCW के रावेन रिंग के कोने में बैठकर प्रोमो दे रहे थे और इसी दौरान एक सनकी फैन ने उनके ऊपर हमला कर दिया। उस व्यक्ति ने पीछे से रावेन के बालों को पकड़ा और उन्हें घसीटकर रिंग के बाहर करते हुए फ्लोर पर पटक दिया। सिक्योरिटी के लोगों ने तेजी के साथ वहां पहुंचकर रावेन को उस सनकी व्यक्ति से दूर किया, लेकिन इस दौरान उनका माइक टूट गया था।