WWE Wrestlemania 35: बैकी ने जीता मेन इवेेंट, देखें अन्य टाइटल जीतने वाले सुपरस्टार्स के वीडियो
क्या है खबर?
WWE का साल का सबसे बड़ा शो रेसलमेनिया खत्म हो चुका है और लोगों ने इसके लिए जितना इंतजार किया था उन्हें उतना ही बेहतरीन शो देखने को मिला।
जितने भी टाइटल मुकाबले हुए सभी में फैंस को काफी ज़्यादा मजा आया। फैंस के फेवरिट हर सुपरस्टार ने सबसे बड़े स्टेज पर टाइटल जीता।
देखें, शो पर हुए हर टाइटल मुकाबलों के वीडियो।
यूनिवर्सल चैंपियनशिप
रॉलिंस ने जीता यूनिवर्सल चैंपियनशिप
रेसलमेनिया के सबसे बड़े टाइटल मुकाबले में सैथ रॉलिंस का सामना ब्रॉक लेसनर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ।
लेसनर ने रॉलिंस को रिंग में घुसने से पहले ही मारना शुरु कर दिया और उन्हें रिंग में घुसने और मैच शुरु होने से पहले ही काफी ज़्यादा पीट दिया।
हालांकि, रॉलिंस ने लेसनर को लो-ब्लो देते हुए उन्हें चित किया और फिर उनके सिर पर तीन बार बूट से मारते हुए मुकाबला जीत लिया।
बैकी लिंच
बैकी लिंच ने जीता मेन इवेंट
पहली बार रेसलमेनिया पर महिलाओं के मुकाबले को मेन इवेंट पर जगह दी गई थी और बैकी लिंच, रोंडा राउज़ी और शार्लेट फ्लेयर ने शानदार प्रदर्शन किया।
रोंडा ने गजब की दृढ़ता दिखाते हुए दोनों सुपरस्टार्स से अकेले मुकाबला किया, लेकिन बैकी ने सबसे बड़ी स्टेज पर जीत हासिल करने की कसम खा रखी थी।
अंत में रोंडा ने बैकी को पिन करने की कोशिश की, लेकिन खुद ही पिन हो गईं और बैकी ने दोनों टाइटल जीत लिए।
बैटल रॉयल
कार्मेला और ब्रॉन स्ट्रोमैन रहे बैटल रॉयल के विजेता
विमेंस बैटल रॉयल में नेओमी, असुका और मैंडी रोज़ जैसी शानदार महिला रेसलर्स ने हिस्सा लिया, लेकिन कार्मेला ने शानदार प्रदर्शन किया।
शायद ही किसी ने सोचा होगा कि कार्मेला इस बैटल रॉयल को जीतेंगी, लेकिन उन्होंने बैटल रॉयल को जीतते हुए सबको चौंका दिया।
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी ताकत का एहसास कराते हुए अली और ब्रे वॉयट जैसे सुपरस्टार्स को पछाड़ते हुए आंद्रे द जॉयंट मेमोरियल बैटल रॉयल को जीता।
फिन बैलर
डेमन किंग ने जीता इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मुकाबले के लिए फिन बैलर ने डेमन किंग का अवतार धारण किया था और संकेत दे दिया था कि वह मुकाबला जीत रहे हैं।
डेमन किंग के अवतार ने WWE में कभी भी हार नहीं झेली है और इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने रेसलमेनिया पर बॉबी लैश्ली को हराया।
बैलर ने लैश्ली के खिलाफ मुकाबले में आसानी से जीत हासिल की और लंबे समय बाद किसी टाइटल को अपने कब्जे में किया।
टैग टीम चैंपियनशिप
काफी रोमांचक रहे टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबले
स्मैकडाउन मेंस टैग टीम चैंपियनशिप में द उसोज़ ने अपने टाटइल को रिकोसेट & एलिस्टर ब्लैक, द बार और रुसेव & शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ बचा लिया।
रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबले में द रिवाइवल को जैक रायडर & कर्ट हॉकिन्स की टीम ने हराया और खिताब अपने नाम किया।
विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप में साशा बैंक्स और बेली के टाइटल को द ऑइकॉनिक्स ने जीता जो शो का सबसे बड़ा सरप्राइज था।
कोफी किंग्सटन
कोफी बने नए WWE चैंपियन
WWE चैंपियनशिप मुकाबले के लिए डेनियल ब्रायन के खिलाफ उतरने के लिए कोफी को बहुत तपस्या करनी पड़ी थी और वह इस मुकाबले को जाने नहीं देना चाहते थे।
कोफी को ब्रायन ने काफी कड़ी टक्कर दी, लेकिन उन्होंने अपनी जीत के लिए कामना कर रहे हर फैंस और सुपरस्टार्स को निराश नहीं किया।
जैसे ही कोफी ने ब्रायन को पिन किया पूरा अरेना झूम उठा और उनके न्यू डे ब्रदर्स की आंखों में आंसू आ गए।