रोहित के कैच छोड़ने से हैट्रिक नहीं ले सके अक्षर पटेल, भारतीय कप्तान ने मांगी माफी
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में एक आसान कैच छोड़ दिया।
अगर यह कैच रोहित पकड़ लेते तो मैच में स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल की हैट्रिक हो जाती। कैच छोड़ने के बाद कप्तान पहले खुद पर गुस्सा हुए और इसके बाद हाथ जोड़कर अक्षर से माफी मांगते हुए नजर आए।
अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
पारी के 9वें ओवर में अक्षर ने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट लेकर सनसनी मचा दी। तीसरी गेंद पर भी अक्षर को लगभग विकेट मिल चुका था, लेकिन कप्तान ने स्लिप में कैच छोड़ा।
कैच के छूटने से रोहित इतना निराश थे कि वह गुस्से में जमीन को पीटने को लगे। रोहित ने बांग्लादेश के जाकेर अली का कैच छोड़ा था।
बांग्लादेश के 5 बल्लेबाज सिर्फ 35 रन के स्कोर पर पवेलियन में थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
Tanzid ☝️
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 20, 2025
Mushfiqur☝️
Hattrick... Well, almost! 😮
📺📱 Start watching FREE on JioHotstar: https://t.co/dWSIZFgk0E#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvBAN, LIVE NOW on Star Sports 1 & Star Sports 1 Hindi! pic.twitter.com/5mn6Eqivci