वेंकटश अय्यर काउंटी क्रिकेट खेलते हुए आएंगे नजर, इस टीम के साथ किया करार
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर लैंकाशायर काउंटी क्रिकेट के लिए इस साल खेलते हुए नजर आएंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार प्रदर्शन करने वाले अय्यर का चयन भारतीय टीम में नहीं हो पाया था। वह श्रीलंका में खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज दोनों में अपनी जगह नहीं बना पाए थे। अय्यर इंग्लैंड की सरजमीं पर वनडे कप और काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर आएंगे। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
अय्यर ने क्या कहा?
क्लब से जारी एक प्रेस रिलीज में अय्यर ने कहा, "मैं इंग्लैंड में पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं। लैंकाशायर एक ऐतिहासिक क्लब है और यहां कई भारतीय दिग्गज फारूख इंजीनियर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और हाल ही में वाशिंगटन सुंदर खेल चुके हैं।मैं उसी परंपरा को आगे बढ़ाना चाहूंगा।" उन्होंने आगे कहा, "इंग्लैंड की परिस्थितियों में लाल और सफ़ेद दोनों गेंदों से अपने कौशल को परखने से मेरे खेल को बहुत लाभ होगा।"ß
भारत के लिए 2 वनडे खेले हैं अय्यर
अय्यर ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2022 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने 12 की औसत से सिर्फ 24 रन बनाए थे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो अय्यर ने 9 मैच खेले हैं और इसकी 7 पारियों में 33.25 की औसत और 162.19 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 5 विकेट भी है।
घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा है अय्यर का प्रदर्शन?
अय्यर ने लिस्ट-A क्रिकेट में 43 मैच खेले हैं। इसकी 40 पारियों में उन्होंने 7 बार नाबाद रहते हुए 44.18 की औसत से 1,458 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 198 रन रहा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 20 मैच की 32 पारियों में 37.73 की औसत से 1,132 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 135 रन रहा है।
अय्यर के IPL करियर पर एक नजर
अय्यर ने अपने IPL करियर में अब तक 50 मैच खेलकर 31.57 औसत और 137.13 की स्ट्राइक रेट से 1,326 रन बनाए हैं। वह 104 के उच्चतम स्कोर के साथ 11 अर्धशतक और 1 शतक भी जमा चुके हैं। उन्होंने गेंदबाजी में भी 3 विकेट ले रखे हैं। अय्यर ने अपना पहला IPL मुकाबला साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेला था। IPL में यह खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आया है।