Page Loader
विमेंस टी-20 चैलेंज: पहले मुकाबले में वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को पांच विकेट से हराया

विमेंस टी-20 चैलेंज: पहले मुकाबले में वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को पांच विकेट से हराया

लेखन Neeraj Pandey
Nov 04, 2020
10:50 pm

क्या है खबर?

विमेंस टी-20 चैलेंज के पहले मुकाबले में वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को पांच विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपरनोवाज ने चमारी अटापट्टू (44) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 126/8 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करने उतरी वेलोसिटी के लिए सुषमा वर्मा (34) और सुने लुस (37*) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।

शुरुआत

सुपरनोवाज ने की धीमी शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपरनोवाज ने धीमी शुरुआत की और छठे ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें 30 के स्कोर पर प्रिया पुनिया (11) के रूप में पहला झटका लगा। पहला विकेट गिरने के बाद मैदान में आई जेमिमा रोड्रिगेज ने एक शानदार चौका लगाया, लेकिन आठवें ओवर में केवल सात रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गईं। चमारी अटापट्टू ने फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।

साझेदारी

अटापट्टू और हरमनप्रीत ने की तेज साझेदारी

चमारी अटापट्टू ने एक छोर पर नजरे जमाने के बाद कुछ बड़े शॉट्स भी लगाए और 39 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में दो चौके और दो बेहतरीन छक्के शामिल रहे। अटापट्टू ने कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 35 गेंदों में 47 रनों की तेज साझेदारी की। कौर ने 27 गेंदों में दो छक्के और एक चौके की बदौलत 31 रन बनाए।

वापसी

अंतिम ओवर्स में वेलोसिटी के गेंदबाजों ने की दमदार वापसी

एक समय सुपरनोवाज 140 के स्कोर को भी पार करती नजर आ रही थी, लेकिन बांग्लादेशी दिग्गज जहानारा आलम ने अटापट्टू और हरमनप्रीत के विकेट लेकर वेलोसिटी की मैच में वापसी कराई। अंतिम तीन ओवर्स में सुपरनोवाज केवल 10 रन ही बना सकी और उन्होंने तीन विकेट भी गंवाए। एकता बिष्ट ने पारी की अंतिम दो गेंदों पर लगातार दो विकेट लिए और मैच में 22 रन देकर कुल तीन विकेट चटकाए।

जीत

लूस और सुषमा ने दिलाई वेलोसिटी को जीत

127 के स्कोर का पीछा करते हुए वेलोसिटी ने 13 ओवर में 65 के स्कोर पर चार विकेट गंवाए थे। सुषमा वर्मा (34) और सुने लूस (37*) ने पांचवें विकेट के लिए 35 गेंदों में 51 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की और मैच को मोड़ने की कोशिश की। 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सुषमा के आउट होने के बावजूद लूस ने 21 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।