Page Loader
पूर्व धावक उसैन बोल्ट ने दिए वापसी के संकेत, बोले- कोच ने कहा तो सोचूंगा

पूर्व धावक उसैन बोल्ट ने दिए वापसी के संकेत, बोले- कोच ने कहा तो सोचूंगा

लेखन Neeraj Pandey
Jul 11, 2020
05:10 pm

क्या है खबर?

जमैका के पूर्व धावक उसैन बोल्ट ने 2017 में ही एथलेटिक्स को अलविदा कह दिया था, लेकिन अब उनका कहना है कि वह वापसी के बारे में सोच सकते हैं। बोल्ट ने एक मैग्जीन के साथ बात करते हुए कहा कि फिलहाल वह अपने एथलेटिक्स करियर को दोबारा शुरु नहीं करना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनके कोच ग्लेन मिल्स ने वापस आने को कहा तो वह इसके बारे में जरूर सोचेंगे।

बयान

कोच पर है भरोसा, उन्होंने कहा तो वापसी करूंगा- बोल्ट

33 वर्षीय बोल्ट ने कहा कि यदि उनके कोच वापस आकर उनसे कहते हैं कि वापसी करो तो वह जरूर करेंगे क्योंकि उन्हें अपने कोच पर भरोसा है। उन्होंने आगे कहा, "मुझे पता है कि यदि वह कहेंगे कि इसे करना चाहिए तो जरूर यह संभव चीज होगी। ग्लेन मिल्स एक बार बुलावा देंगे तो मैं वापस आ जाउंगा। जब मैं ट्रैक पर वापस आता हूं तो मेरे कोच काफी खुश होते हैं इसीलिए मैं दूर ही रहता हूं।"

फुटबॉल

फुटबॉल की ट्रेनिंग भी ले चुके हैं बोल्ट

2018 में बोल्ट ने पहले बोरुशिया डॉर्टमंड के साथ ट्रेनिंग लेनी शुरु की थी और फिर बाद में वह अमेरिका के सेंट्रल कोस्ट मरीनर्स क्लब के साथ ट्रेनिंग ले रहे थे। मरीनर्स क्लब के लिए अक्टूबर में एक दोस्ताना मुकाबले में खेलते हुए बोल्ट ने दो गोल दागे थे जिसके बाद उन्हें क्लब से कॉन्ट्रैक्ट मिलने की उम्मीद थी। हालांकि, सैलरी पर क्लब और बोल्ट की सहमति नहीं बन सकी और जनवरी 2019 में उन्होंने फुटबॉल से दूरी बना ली।

बोल्ट की उपलब्धियां

लगातार तीन ओलंपिक में 100 और 200 मीटर का गोल्ड जीतने वाले इकलौते धावक हैं बोल्ट

बोल्ट ने 100 और 200 मीटर के अलावा 4x100 मीटर रिले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। आठ ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले बोल्ट लगातार तीन ओलंपिक में 100 और 200 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीतने वाले इकलौते धावक हैं। 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन बोल्ट ने 2009 से 2015 तक लगातार वर्ल्ड चैंपियनशिप 100 और 200 मीटर के साथ 4x100 मीटर रिले गोल्ड जीता। हालांकि, 2011 में गलत स्टार्ट के लिए उन्हें 100 मीटर का गोल्ड गंवाना पड़ा था।

वर्ल्ड रिकॉर्ड

बोल्ट के नाम है 100 और 200 मीटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

9.69 सेकेंड में 100 मीटर पूरा करके 2008 ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले बोल्ट ने 2009 में 9.58 सेकेंड का समय निकाला जो आज भी विश्व रिकॉर्ड है। इसके अलावा उन्होंने 2009 में ही 19.19 सेकेंड में 200 मीटर की रेस पूरी की और आज भी यह विश्व रिकॉर्ड उनके नाम है। अपने करियर में बोल्ट ने 100 मीटर में छह और 200 मीटर में 10 गोल्ड जीते हैं।