उर्विल पटेल ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने
इस समय खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने इतिहास रच दिया। उन्होंने त्रिपुरा क्रिकेट टीम के खिलाफ सिर्फ 28 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दिलचस्प रूप से पटेल हाल ही में सम्पन्न हुई IPL 2025 की नीलामी में नहीं बिक सके थे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
उर्विल पटेल ने ऋषभ पंत का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा
लक्ष्य का पीछा करते हुए पटेल ने 35 गेंदों में 113 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 12 छक्के लगाए। यह उनके टी-20 करियर का पहला शतक भी रहा। उनके इस शतक की मदद से गुजरात ने त्रिपुरा के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की। 26 वर्षीय उर्विल ने ऋषभ पंत का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 32 गेंदों में शतक (2018 में) लगाने का कारनामा किया था।
विश्व क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने उर्विल
विश्व क्रिकेट के बल्लेबाजों में पटेल अब टी-20 क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ इस्टोनिया क्रिकेट टीम के साहिल चौहान हैं, जिन्होंने इसी साल साइप्रस के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सिर्फ 27 गेंदों में शतक जड़ा था। इस सूची में तीसरे स्थान पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 30 गेंदों में शतक (IPL 2013) लगाने का कारनामा किया था।
ऐसा है पटेल का टी-20 करियर
दाएं हाथ के बल्लेबाज पटेल ने अपने टी-20 करियर में अब तक 44 मैच खेले हैं, जिसमें 23.52 की औसत और 164.11 की स्ट्राइक रेट के साथ 988 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 1 शतक के अलावा 4 अर्धशतक लगाए थे। वह IPL 2025 की नीलामी में 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर उपलब्ध थे। हालांकि, उन पर किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।
गुजरात ने इस तरह से दर्ज की जीत
त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 155/8 का स्कोर बनाया था। त्रिपुरा के सलामी बल्लेबाज श्रीदम पॉल ने 49 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। जवाब में गुजरात ने पटेल के शतक की मदद से 10.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। गुजरात से पटेल और आर्य देसाई ने पहले विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी करते हुए टीम की जीत सुनिश्चित कर दी थी।