प्रो कबड्डी लीग 2018: यूपी ने अपने डिफेंस के दम पर यू मुंबा को किया एलिमिनेट
रविवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी योद्धा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यू मुंबा को हराया। यूपी की डिफेंस ने अदभुत प्रदर्शन किया और मुंबा को पांच अंकों से हराकर लीग से बाहर का रास्ता दिखाया। मुकाबले में पूरी तरह से डिफेंडर्स का ही बोलबाला रहा। नितेश कुमार ने यूपी के लिए आठ टैकल प्वाइंट हासिल किए। मैच में सबसे ज़्यादा सात रेड प्वाइंट सिद्धार्थ देसाई हासिल कर सके।
पहले हाफ में रहा यूपी का बोलबाला
मैच की शुरूआत यूपी के लिए अच्छी नहीं थी क्योंकि उन्होंने मुंबई को कुछ अंक दिए थे। लेकिन कुछ ही मिनटों बाद यूपी ने वापसी करनी शुरु कर दी और फिर 10वें मिनट में ही मुंबा को ऑल आउट कर दिया। हालांकि ऑल आउट होने के बाद मुंबा ने भी वापसी की और उन्होंने रेड और डिफेंस दोनों में अंक जुटाए। पहले हाफ की समाप्ति तक 18-15 था और यूपी के पास तीन अंकों की बढ़त थी।
यूपी के डिफेंस ने मचाई तबाही
बंगाल वारियर्स के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबला जीतकर प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली यूपी योद्धा ने एलिमिनेटर मुकाबले में तबाही मचा दी। मुंबा के खिलाफ यूपी के लिए सबसे ज़्यादा पांच रेड प्वाइंट श्रीकांत जाधव ने लिए। नितेश ने सबसे ज़्यादा आठ टैकल प्वाइंट हासिल किए। डिफेंस का कहर इस कदर बरपा कि जीवा कुमार ने भी अपना हाई-फाइव पूरा करते हुए कुल पांच टैकल प्वाइंट हासिल किए। यूपी ने मैच में कुल 18 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
नितेश कुमार बने सुपरस्टार
लीग का छठा सीजन शुरु होने से पहले काफी कम लोग ही नितेश कुमार के बारे में जानता रहा होगा। यूपी के लिए लगातार दूसरा सीजन खेल रहे नितेश इस बार नंबर वन डिफेंडर साबित हुए हैं। कुल सात हाई-फाइव के साथ नितेश ने इस सीजन 23 मैचों में 91 टैकल प्वाइंट हासिल किए हैं। अपनी टीम को एलिमिनेटर-3 तक पहुंचाने में नितेश ने काफी बड़ी भूमिका निभाई है और वह 100 अंक लेने वाले पहले डिफेंडर बन सकते हैं।
आज रात खेले जाएंगे दो बड़े मुकाबले
आज रात आठ बजे बेंगलुरु बुल्स और गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबलो को जीतकर दोनों ही टीमें फाइनल में अपनी जगह बनाना चाहेंगी। हालांकि इसे हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा। रात 9 बजे से दबंग दिल्ली और यूपी योद्धा के बीच एलिमिनेटर-3 मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले को हारने वाली टीम लीग से बाहर हो जाएगी।