WPL: यूपी ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन और अन्य बातें
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 10वें मुकाबले में यूपी वारियर्स का सामना टेबल टॉपर्स मुंबई इंडियंस से हो रहा है। इस मैच में यूपी की कप्तान अलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। मुंबई ने अब तक खेले अपने तीनों मुकाबले जीते हैं और अब तक इकलौती अजेय टीम है। यूपी को 3 में से 2 मैचों में जीत मिली है और 1 उन्होंने गंवाया है।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
यूपी वारियर्स की प्लेइंग इलेवन: अलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, शबनम इस्माइल, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी और राजेश्वरी गायकवाड़। मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, धरा गुर्जर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता और साइका इशहाक।
कैसा होगा पिच का मिजाज?
ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए पहले 3 में से 2 मैचों में टीमों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से अधिक रन बनाए थे, लेकिन पिछले मैच में पिच का व्यवहार एकदम बदला नजर आया था। हालांकि, इस मैच के लिए नई पिच का इस्तेमाल किया जाएगा। पिच रिपोर्ट के मुताबिक, स्पिनर्स को मदद मिलने वाली है और रन बनाना थोड़ा मुश्किल होगा। एक तरफ की बाउंड्री छोटी होने के कारण बल्लेबाज उसे निशाना बना सकती हैं।
कहां लाइव देख सकते हैं मैच?
बैंगलोर और यूपी के बीच होने वाला मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरु होगा और इसे स्पोर्ट्स-18 चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। मोबाइल और लैपटॉप में मैच को जियोसिनेमा ऐप या वेबसाइट के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। दर्शकों को अपने पसंद के हिसाब से कैमरा एंगल चुनने का विकल्प दिया गया है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। कमेंट्री को 5 भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है।