प्रो कबड्डी लीग 2018: पटना की लगातर दूसरी हार, यूपी ने बड़े अंतर से हराया
क्या है खबर?
मंगलवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के जोन B के मुकाबले में यूपी योद्धा ने पटना पायरेट्स को 47-31 के बड़े अंतर से हरा दिया।
प्रशांत कुमार राय ने यूपी के लिए सुपर टेन लगाया तो वहीं श्रीकांत जाधव ने भी कुल आठ अंक हासिल किए।
मंजीत ने पटना के लिए सुपर टेन लगाया लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके।
सचिन कुमार ने भी यूपी के लिए पांच टैकल अंक जुटाए।
यूपी योद्धा
यूपी ने किया आलराउंड प्रदर्शन
यूपी योद्धा जोन B में पांचवें स्थान पर है और फिलहाल वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करके प्ले-ऑफ में पहुंचने की कोशिश कर रहा है।
बीती रात पटना पायरेट्स के खिलाफ यूपी की टीम ने खेल के हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया।
यूपी ने मैच में पटना के 21 रेड अंकों के जवाब में 26 रेड अंक हासिल किए।
अगर बात डिफेंस की करें तो यूपी के 13 अंकों के जवाब में पटना केवल नौ अंक ही हासिल कर सकी।
पटना पायरेट्स
मंजीत ने संभाली कमान लेकिन प्रदीप रहे फ्लॉप
पटना पायरेट्स के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल से टीम को हमेशा उम्मीदें रहती हैं लेकिन रविवार की रात प्रदीप बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए।
प्रदीप ने मैच में 11 रेड की और पांच बार आउट होते हुए मात्र दो अंक ही हासिल कर सके।
हालांकि पटना के लिए राहत की बात रही कि युवा खिलाड़ी मंजीत ने आगे बढ़कर टीम की कमान को संभाला।
मंजीत ने यूपी के खिलाफ सुपर टेन लगाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
प्रशांत-जाधव
प्रशांत और श्रीकांत की जोड़ी ने फिर किया कमाल
प्रशांत कुमार राय और श्रीकांत जाधव की जोड़ी लगातार यूपी के लिए शानदार प्रदर्शन कर रही है।
बीती रात प्रशांत ने 11 अंक हासिल किए और सीजन का चौथा सुपर टेन पूरा किया।
12 दिसंबर को तेलुगु टाइटंस के खिलाफ मिली जीत में भी प्रशांत ने यूपी के लिए आठ अंक हासिल किए थे।
श्रीकांत ने सात रेड अंकों सहित एक टैकल अंक भी जुटाया और सीजन के छठे सुपर टेन से मात्र दो अंक दूर रह गए।
अंक तालिका
हार के बावजूद जोन B में दूसरे स्थान पर काबिज है पटना
रविवार की रात यूपी योद्धा के खिलाफ हारने के बावजूद पटना पायरेट्स जोन B में अंक तालिका में दूसरे स्थान पर ही है।
दूसरी ओर मुकाबला जीतने के बावजूद यूपी 20 मैचों में 47 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
हालांकि प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए यूपी का इस मुकाबले को जीतना जरूरी था।
बेंगलुरु बुल्स 18 मैचों में 64 अंकों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है।