2020 तक यूनाइटेड में बने रहेंगे डे हेया, नई डील पर नहीं बन पा रही सहमति
प्रीमियर लीग की दिग्गज क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अपने गोलकीपर डेविड डे हेया के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल 12 महीने के विस्तार को लागू कर दिया है। अब डे हेया 2020 तक क्लब में बने रहेंगे, लेकिन यूनाइटेड चाहती है कि उनका गोलकीपर नया अनुबंध स्वीकार कर ले। यूनाइटेड वर्तमान समय में होजे मोरीनियो के अंडर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। क्लब प्रीमियर लीग टेबल में सातवें स्थान पर है और लीग टॉपर्स से 14 अंक पीछे हैं।
क्लब की प्राथमिकता है डे हेया की नई डील
चैंपियन्स लीग मुकाबले में यंग ब्वायज के खिलाफ 1-0 की जीत हासिल करने के बाद यूनाइटेड के मैनेजर मोरीनियो ने कहा था कि डे हेया की नई डील क्लब की प्राथमिकता है। मोरीनियो के मुताबिक डे हेया विश्व के नंबर एक गोलकीपर हैं और उनको क्लब में बनाए रखना शानदार होगा। यूनाइटेड बोर्ड को भी पता है कि डे हेया रुकना चाहते हैं और मोरीनियो का मानना है कि दोनों पक्ष जल्द ही अच्छा निर्णय ले सकते हैं।
असमंजस में हैं डे हेया
इस बात में कोई शक नहीं है कि डे हेया मैनचेस्टर यूनाइटेड को पसंद करते हैं और यहां बने रहना चाहते हैं। हालांकि क्लब के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए डे हेया के मन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अगले सीजन से क्लब का चार्ज मौजूदा मैनेजर होजे मोरीनियो के पास ही रहेगा या फिर कोई नया मैनेजर आएगा यह सवाल डे हेया को लगातार परेशान कर रहा है। डे हेया लगातार रियल मैड्रिड के सम्पर्क में थे।
2011 में यूनाइटेड आए थे डे हेया
एटलेटिको मैड्रिड से अपना सीनियर करियर शुरू करने वाले डे हेया को 2011 में सर अलेक्स फर्ग्युसन ने साइन किया था। यूनाइटेड के लिए डे हेया अब तक 333 मैच खेल चुके हैं। डे हेया ने यूनाइटेड के लिए 250 प्रीमियर लीग गेम खेले हैं। 2015 में रियल मैड्रिड जाने के लिए तैयार डे हेया का ट्रांसफर अंतिम समय में रद्द हो गया था और फिर स्पैनिश गोलकीपर ने यूनाइटेड के साथ चार साल का नया करार किया था।
यूनाइटेड को लेना होगा सही निर्णय
मोरीनियो के अंडर यूनाइटेड ने पिछला सीजन दूसरे स्थान पर खत्म किया था, लेकिन इस सीजन टीम की हालत खस्ता है। भले मोरीनियो ने क्लब को यूरोपा लीग जिताया है, लेकिन प्रीमियर लीग में लगातार खराब प्रदर्शन से कई लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। डे हेया का नई डील साइन न करना भी इन्हीं दिक्कतों में से एक है। यदि यूनाइटेड बोर्ड को अपने नंबर एक गोलकीपर को रोकना है तो उन्हें मैनजमेंट को लेकर कड़े फैसले लेने होंगे।