Page Loader
इस सीजन ये अदभुत रिकॉर्स बना सकते हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो

इस सीजन ये अदभुत रिकॉर्स बना सकते हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो

लेखन Neeraj Pandey
Aug 05, 2019
07:49 pm

क्या है खबर?

2018-19 में युवेंटस के लिए शानदार शुरुआत करनेे के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस सीजन एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। बार्सिलोना स्टार लियोनल मेसी की तरह रोनाल्डो भी हर सीजन नए-नए रिकॉर्ड बनाते रहते हैं। रोनाल्डो इतने दिग्गज खिलाड़ी हैं कि वह हमेशा कुछ न कुछ रिकॉर्ड अपने नाम करते रहते हैं। एक नजर उस रिकॉर्ड पर जिसे रोनाल्डो इस सीजन अपने नाम कर सकते हैं।

चैंपियन्स लीग

चैंपियन्स लीग में ये रिकॉ़र्ड बना सकते हैं रोनाल्डो

रोनाल्डो ने लगातार 6 साल तक चैंपियन्स लीग के टीम ऑफ द सीजन में जगह बनाई थी। 2019-20 में वह लगातार सातवीं बार यह कारनामा कर सकते हैं। यदि रोनाल्डो इस सीजन चैंपियन्स लीग में सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी बनते हैं तो फिर यह लगातार आठवां मौका होगा जब रोनाल्डो इस उपलब्धि को हासिल करेंगे। रोनाल्डो अपने तीसरे क्लब में जाकर अपनी छठी चैंपियन्स लीग खिताब जीत सकते हैं।

सेरी-ए

घरेलू लीग में यह रिकॉर्ड बना सकते हैं रोनाल्डो

पिछले सीजन सेरी-ए में रोनाल्डो चौथे सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी थे। यदि इस सीजन वह सेरी-ए में सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी बनते हैं तो फिर वह तीन अलग-अलग लीग्स के बेस्ट फारवर्ड बनने का रिकॉर्ड बना लेंगे। 2010-11, 2013-14 और 2014-15 में वह ला-लीगा में सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी रहे थे। 2007-08 में उन्होंने प्रीमियर लीग का गोल्डेन बूट जीता था।

रिकॉर्ड

इन रिकॉर्ड्स पर भी होगी रोनाल्डो की निगाह

रोनाल्डो ने अब तक चैंपियन्स लीग में 162 अपिएरेंस की है और इस सीजन वह 170 का आंकड़ा पार कर सकते हैं। चैंपियन्स लीग में रोनाल्डो से ज़्यादा मैच केवल इकर कैसिलास (177) ने खेले हैं। यदि रोनाल्डो इस सीजन 18 गोल दागते हैं तो वह 2013-14 में खुद के द्वारा दागे गए 17 गोल्स के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। मेसी और रोनाल्डो दोनों के नाम चैंपियन्स लीग में 8 हैट्रिक हैं।