अंडर-19 क्रिकेट: 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया शतक, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
भारत की अंडर-19 टीम के वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट में ताबड़तोड़ शतक लगाया है। उन्होंने चेन्नई में खेले जा रहे मुकाबले में सिर्फ 58 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। 13 वर्षीय सूर्यवंशी अब अंडर-19 स्तर पर टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने कंगारू गेंदबाजों की खूब पिटाई करते हुए ये रिकॉर्ड पारी खेली है।
सूर्यवंशी ने मनजोत कालरा का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा
सूर्यवंशी ने भारतीय बल्लेबाजों में मनजोत कालरा का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 101 गेंदों में शतक लगाया था। इस स्तर पर कालरा के बाद शुभमन गिल (109), आयुष बडोनी (110) और गौतम गंभीर (112) तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। विश्व क्रिकेट में अंडर-19 स्तर पर सूर्यवंशी से तेज शतक सिर्फ मोईन अली ने लगाया था। बता दें कि मोईन ने 2005 में सिर्फ 56 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था।
शतक लगाकर रन आउट हुए सूर्यवंशी
सूर्यवंशी 62 गेंदो पर 104 रन की पारी खेलकर रन आउट हुए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और 4 छक्के लगाए। फिलहाल भारतीय टीम ने 29 ओवर के बाद 165/3 का स्कोर बनाया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 293 रन बनाए थे। भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर फिलहाल 128 रन से पीछे है। अभी दूसरे दिन का खेल जारी है।
अब तक 2 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं सूर्यवंशी
बाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यवंशी ने रणजी ट्रॉफी 2024 में बिहार क्रिकेट टीम की ओर से अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। उन्होंने 2 मैचों की कुल 4 पारियों में 31 रन बनाए थे। प्रथम श्रेणी में डेब्यू से पहले वह कूच बिहार ट्रॉफी में कमाल कर चुके थे। उन्होंने 2023 संस्करण में बिहार की ओर से झारखंड के खिलाफ एक मैच में 28 गेंदों पर 22 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 151 रन बनाए थे।
प्रथम श्रेणी डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बने थे सूर्यवंशी
अपने आधिकारिक उम्र के मुताबिक, सूर्यवंशी प्रथम श्रेणी मैचों में डेब्यू करने वाले चौथे सबसे भारतीय युवा (12 साल और 284 दिन) बन गए थे। अलीमुद्दीन प्रथम श्रेणी डेब्यू करने वाले सबसे युवा भारतीय हैं, जिन्होंने 12 साल और 73 दिन की उम्र में (1942-43) अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। एसके बोस ने 12 साल और 76 दिन (1959-60) में और मोहम्मद रमजान ने 12 साल और 247 दिन (1937) में अपना डेब्यू किया था।