फुटबॉल के वो रिकॉर्ड्स जिनका टूटना लगभग असंभव, जानें
फुटबॉल काफी लोकप्रिय खेल है। चाहे क्लब लेवल की बात हो या फिर इंटरनेशनल लेवल की फुटबॉल फैंस अपनी पसंदीदा टीम को हमेशा चीयर करते रहते हैं। अब यह खेल इतना लोकप्रिय है और काफी पुराना भी तो जाहिर सी बात है कि इसमें कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी होंगे जिनको तोड़ पाना काफी मुश्किल होगा। फुटबॉल के कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं जिन्हें तोड़ पाना लगभग असंभव है।
एक कैलेंडर ईयर में किसी खिलाड़ी द्वारा दागे गए सबसे ज़्यादा गोल
लियोनल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार समेत कुछ खिलाड़ियों ने गोल दागने को काफी आसान काम जैसा दिखाया है। हालांकि, मेसी ने 2012 में जो किया वह अदभुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय था। मेसी ने 2012 कैलेंडर ईयर में अकेले 91 गोल दाग दिए। मेसी के इस कारनामे ने उन्हें एक ऐसे रिकॉर्डबुक में शामिल कर दिया जिसे कई महान खिलाड़ी हासिल नहीं कर सके थे। बार्सिलोना स्टार के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना लगभग असंभव है।
लगातार सबसे ज़्यादा बार विश्व कप खेलने वाले देश
फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना आसान काम नहीं है और हाल के वर्षों में कई बड़े देश क्वालीफाई कर पाने में असफल रहे हैं। हालांकि, ब्राज़ील वर्ल्ड कप की सबसे शानदार टीम रही है। 1930 में वर्ल्ड कप शुरु होने के बाद से ब्राज़ील ने हर बार इस टूर्नामेंट में भाग लिया है। लगातार 21 बार वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुकी ब्राज़ील के रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी देश के लिए असंभव होगा।
प्रीमियर लीग में सबसे ज़्यादा क्लीनशीट हासिल करने वाला गोलकीपर
प्रीमियर लीग में प्रतियोगिता का लेवल काफी ज़्यादा है और इसीलिए यह लीग पूरे विश्व में विख्यात है। इस लीग में हाल के समय में काफी ज़्यादा गोल भी हो रहे हैं और ऐसे समय में गोलकीपर द्वारा क्लीनशीट हासिल करना काफी बड़ी बात होती है। पीटर चेक ने प्रीमियर लीग में कुल 202 क्लीन शीट हासिल किए हैं। इसके अलावा उनके नाम एक सीजन में सबसे ज़्यादा 24 क्लीनशीट हासिल करने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।
लगातार सबसे ज़्यादा बार चैंपियन्स लीग खिताब जीतने वाला क्लब
चैंपियन्स लीग क्लब लेवल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है और हर यूरोपियन क्लब इसे जीतने की इच्छा रखता है। हालांकि, रियल मैड्रिड इस टूर्नामेंट की बादशाह है और उन्होंने 1956-1960 तक लगातार पांच साल इस खिताब को जीता था। लगातार सबसे ज़्यादा बार चैंपियन्स लीग जीतने के मैड्रिड के रिकॉर्ड को खुद उनकी टीम ने बराबर करने की कोशिश की थी, लेकिन क्लब इस बार केवल लगातर तीन खिताब ही जीत सका।
किसी खिलाड़ी द्वारा लगाई गई सबसे ज़्यादा हैट्रिक
हैट्रिक लगाना किसी भी फुटबॉलर के लिए काफी बड़ी बात होती है और यदि आप लगातार यह कर रहे हैं तो निश्चित रूप से आप काफी बड़े खिलाड़ी होंगे। फुटबॉलिंग करियर में सबसे ज़्यादा हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड ब्राज़ील के महान खिलाड़ी पेले के नाम दर्ज है जिन्होंने अपने करियर में कुल 92 हैट्रिक लगाई थी। पेले के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है।