एशेज 2019: खराब अंपायरिंग के कारण सीरीज से बाहर हुए अंपायर जोएल विल्सन और क्रिस गैफेनी
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के दौरान खराब फैसलों के कारण लगातार आलोचना झेल रहे अंपायर जोएल विल्सन और क्रिस गैफनी को सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर कर दिया गया है। वैसे तो एशेज के तीनों मैचों में अब तक अपायरों ने काफी गलत फैसले दिए हैं। लेकिन तीसरे टेस्ट में अंपायर विल्सन के नाथन ल्योन की गेंद पर बेन स्टोक्स को आउट न देने के फैसले की काफी आलोचना हुई थी। जानिए पूरी खबर।
इसी साल ICC की एलीट लिस्ट में शामिल हुए थे विल्सन
बता दें कि तीसरे टेस्ट में मैच के निर्णायक मौके पर बेन स्टोक्स को नॉट आउट देने वाले अंपायर जोएल विल्सन इसी साल ICC की एलीट अंपायर लिस्ट में शामिल हुए थे। विल्सन ने स्टोक्स को ऐसे समय में नॉट आउट दिया, जब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट की ही जरूरत थी और उनके पास कोई रीव्यू भी नहीं बचा था। जबकि टीवी रिप्ले में साफ देखा जा सकता था कि स्टोक्स क्लीयर आउट थे।
पहले टेस्ट में विल्सन के 8 फैसले DRS में हुए थे गलत साबित
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में अंपायर विल्सन के दिए 8 फैसलों को DRS के जरिए बदला गया। पहले टेस्ट में विल्सन के साथ पाकिस्तान के अलीम डार अंपायर थे। एजबास्टेन में खेले गए पहले टेस्ट में भी विल्सन और डार ने काफी गलत फैसले दिए थे। वहीं सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी विल्सन ने काफी खराब अंपायरिंग की थी। विल्सन की गलतियों का सिलसिला तीसरे टेस्ट में भी खूब चला।
अब तक 19 फैसलों को बदल चुके हैं तीसरे अंपायर
एशेज सीरीज के अब तक तीन टेस्ट मैचों में करीब अंपायर के फैसलों पर 50 बार DRS का फैसला लिया गया है। जिसमें तीसरे अंपायर ने 19 फैसलों को बदला है। एशेज टेस्ट के पहले मैच के दूसरे ही ओवर में अंपायर ने गलतियों की शुरुआत कर दी थी। जब स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर डेविड वॉर्नर साफ विकेट के पीछे आउट थे, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया। चौथे ओवर में भी अंपायर ने बड़ी गलती की थी।
मरैस इरास्मस और रुचिरा पल्लियागुर्गे होंगे नए ऑन फील्ड अंपायर
बता दें कि एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 4 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। चौथे टेस्ट में विल्सन और गैफनी की जगह मरैस इरास्मस और रुचिरा पल्लियागुर्गे नए ऑन फील्ड अंपायर होंगे। वहीं श्रीलंका के कुमार धर्मसेना तीसरे अंपायर की भूमिका निभाएंगे।