अपने टूर्नामेंट्स को लेकर UEFA ने की बड़ी घोषणाएं, जानें
क्या है खबर?
यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (UEFA) ने आने वाले सीजनों से पहले कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं।
इस घोषणा में चैंपियन्स लीग के फाइनल के लिए वीन्यू के साथ ही एक नए टूर्नामेंट की भी घोषणा की गई है।
इसके अलावा नेशंस लीग के ग्रुपिंग बनावट में भी बदलाव लाया जाएगा। जानिए क्या है पूरी खबर और UEFA ने किन-किन चीजों की घोषणा की है।
फाइनल
सेंट पीटर्सबर्ग, म्यूनिख और लंदन में खेले जाएंगे चैंपियन्स लीग फाइनल मुकाबले
2023 तक चैंपियन्स लीग का फाइनल होस्ट करने के लिए मैदानों की बात करें तो सेंट पीटर्सबर्ग, म्यूनिख और लंदन को इसके लिए चुना गया है।
सेंट पीटर्सबर्ग का गाजप्रोम अरेना 2021 का तो वहीं 2022 का फाइनल म्यूनिख के अलिएंज अरेना में खेला जाएगा।
2023 का फाइनल मुकाबला लंदन के वेंबली स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस सीजन का फाइनल इस्तांबुल के अतातुर्क ओलंपिक स्टेडियम में खेला जाना है।
जानकारी
जल्दी शुरु होंगे UCL मुकाबले
UEFA ने यह भी घोषित किया कि UCL के कुछ मैचों का किक-ऑफ टाइम बदला जा सकता है और ये मुकाबले वर्तमान समय (22:30 IST) से भी पहले शुरु हो सकते हैं।
नेशंस लीग
नेशंस लीग के ग्रुपिंग में होगा बदलाव
नेशंस लीग में हिस्सा ले रही टीमों के ग्रुपिंग को लेकर भी UEFA ने अहम घोषणा की है।
2020-21 की शुरुआत से टूर्नामेंट में 16 टीमें लीग A, B और C में हिस्सा लेंगी तो वहीं लीग D में कुल सात टीमें होंगी।
2018-19 की प्रतियोगिता के बाद टीमों की रैंकिंग के आधार पर लीग का निर्णय किया जाएगा तो वहीं ड्रॉ की घोषणा मार्च 2020 में होगी।
यूरोपा कॉन्फ्रेंस लीग
2021 से शुरु होगी यूरोपा कॉन्फ्रेंस लीग
सबसे बड़ी घोषणा तो तब हुई जब UEFA ने यूरोपा कॉन्फ्रेंस लीग के नाम से अपनी तीसरी क्लब फुटबॉल लीग के शुरुआत की घोषणा की।
इस प्रतियोगिता को भी UCL और यूरोपा लीग के फॉर्मेट में ही खेला जाएगा और इसे यूरोपा लीग के साथ खेला जाएगा।
यूरोपा और कॉन्फ्रेंस लीग दोनों को गुरुवार को खेला जाएगा और दोनों की किक-ऑफ टाइमिंग सेम होगी।
परिचय
क्या है यूरोपा कॉन्फ्रेंस लीग?
ECL में यूरोपियन देशों के सभी क्लब हिस्सा लेने योग्य होंगे, लेकिन निचली रैंकिंग वाली एसोसिएशन की क्लबों को ज़्यादा प्राथमिकता दी जाएगी।
यूरोपा लीग के ग्रुप स्टेज को 64 टीमों से घटाकर 32 टीमों का कर दिया जाएगा और इस तरह ECL में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी।
ग्रुपों का बंटवारा भी सेम होगा और इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम अगले सीजन यूरोपा लीग खेलेगी।