
पहला वनडे: वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी UAE क्रिकेट टीम, जानिए प्रीव्यू
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) क्रिकेट टीम के बीच 4 जून से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
दोनों टीमें इस सीरीज को ICC विश्व कप क्वालीफायर की तैयारी के रूप में देखेंगी।
वेस्टइंडीज के इस दौरे में कई प्रमुख खिलाड़ी नहीं आए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में UAE अपने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेंगी।
इस मैच की अहम जानकारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
वेस्टइंडीज ने दोनों वनडे में दी है UAE को शिकस्त
दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ कुल 2 वनडे में आपस में भिड़ी हैं और दोनों में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की है।
उनका आखिरी मुकाबला 2018 में हरारे में विश्व कप क्वालीफायर में हुआ था। उस मैच में वेस्टइंडीज ने क्रिस गेल और शिमरोन हेटमायर के शतकों की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए थे।
जवाब में UAE रमीज शहजाद की शतकीय पारी के बावजूद लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी थी।
वेस्टइंडीज
ऐसी हो सकती है वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज से ब्रैंडन किंग पारी की शुरुआत करने आएंगे। कैरेबियाई टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। उनके अलावा कप्तान शाई होप टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं।
दूसरी तरफ कैरेबियाई टीम के आलराउंडर कीमो पॉल पर भी सबकी नजरें रहेंगी, जो एक साल बाद वनडे में खेलते दिखेंगे।
संभावित एकादश: शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, एलिक अथानेज, शमराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, डोमिनिक ड्रेक्स, अकीम जॉर्डन, केविन सिंक्लेयर, कीमो पॉल, रेमन रीफर और ओडियन स्मिथ।
UAE
इस संयोजन के साथ उतर सकती है UAE
UAE की ओर से बल्लेबाजी में मुहम्मद वसीम कप्तानी पारी खेलना चाहेंगे। उनके ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज वृत्य अरविंद भी शीर्षक्रम पर अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे।
दूसरी ओर गेंदबाजी विभाग की अगुवाई अनुभवी जहूर खान करते हुए नजर आएंगे।
संभावित एकादश: मुहम्मद वसीम (कप्तान), वृत्य अरविंद (विकेटकीपर), आसिफ खान, रोहन मुस्तफा, रमीज शहजाद, लवप्रीत सिंह, अयान अफजल खान, संचित शर्मा, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी और कार्तिक मयप्पन।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
वनडे प्रारूप में 2022 से होप ने 40.61 की औसत से 853 रन बनाए हैं।
ब्रूक्स ने भी पिछले साल से अब तक 32.36 की औसत से 712 रन बना लिए हैं। इस अवधि में अरविंद और वसीम ने क्रमशः 1,270 रन और 1,021 रन बनाए हैं।
जहूर ने अपने वनडे करियर में अब तक 84 विकेट लिए हैं। वह अपनी टीम से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
कीमो पॉल ने 23 वनडे में 25 विकेट झटके हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: वृत्य अरविंद और शाई होप (उपकप्तान).
बल्लेबाज: वसीम मुहम्मद, ब्रैंडन किंग (कप्तान), आसिफ खान और शमराह ब्रुक्स।
ऑलराउंडर्स: रोस्टन चेज और कीमो पॉल।
गेंदबाज: जुनैद सिद्दीकी, ओडियन स्मिथ और जहूर खान।
यह मुकाबला रविवार (4 जून) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 6:00 बजे से होगी। यह मैच भारत में 'फैन कोड' ऐप के जरिए देखा जा सकता है।