टॉटेन्हम ने अपने मैनेजर होजे मोरीनियो को किया सैक, जारी किया बयान
क्या है खबर?
इंग्लिश फुटबॉल क्लब टॉटेन्हम हॉट्सपर ने अपने मैनेजर होजे मोरीनियो को सैक कर दिया है। क्लब ने मोरीनियो और उनके सहयोगी स्टॉफ को तत्काल प्रभाव से क्लब से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
सोमवार की सुबह क्लब ने अपना बयान जारी करके मोरीनियो को सैक करने की खबर पब्लिक की थी। लगातार क्लब के खराब प्रदर्शन के कारण लंबे समय से उन पर तलवार लटक रही थी।
बयान
क्लब ने जारी किया अपना बयान
रविवार को टॉटेन्हम को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ काराबाओ कप का फाइनल खेलेगी और उम्मीद थी कि इस फाइनल के बाद मोरीनियो को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है।
क्लब के बयान के मुताबिक, "क्लब यह घोषणा कर रही है कि होजे मोरीनियो और उनका कोचिंग स्टॉफ होआओ सैक्रामेंटो, नूनो सांतोस, कार्लोस लैलिन और जियोवानी सेर्रा को उनके कार्य से मुक्त कर दिया गया है।"
प्रतिक्रिया
मोरीनियो के साथ काम करना पसंद किया- चेयरमैन
क्लब के चेयरमैन डेनियल लेवी ने अपने बयान में कहा कि होजे और उनका स्टॉफ क्लब के साथ उनके सबसे मुश्किल समय में खड़ा था।
उन्होंने आगे कहा, "होजे प्रोफेशनल हैं और उन्होंने महामारी के दौरान काफी अच्छा सहयोग किया था। व्यक्तिगत तौर पर मैंने उनके साथ काम करना पसंद किया, लेकिन इसकी समाप्ति होने का मुझे मलाल है। क्लब के लिए किए गए कामों के लिए मैं उन्हें धन्यवाद कहना चाहूंगा।"
सैक
इंग्लैंड में चौथी बार सैक हुए हैं मोरीनियो
यह चौथा मौका है जब इंग्लैंड में काम करते हुए मोरीनियो सैक हुए हैं। उन्हें चेल्सी फुटबॉल क्लब ने दो बार सैक किया है। इसके अलावा वह मैनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा भी सैक किए जा चुके हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि मोरीनियो को टॉटेन्हम में एक साल के 12 मिलियन पौंड (लगभग एक अरब और 25 करोड़ रुपये) मिलते थे। उन्होंने माउरिशियो पोचेटीनो की जगह टॉटेन्हम ज्वाइन किया था।
जानकारी
टॉटेन्हम में ऐसा रहा मोरीनियो का प्रदर्शन
मोरीनियो के अंडर टॉटेन्हम ने 86 मैच खेले जिसमें से 44 में उन्हें जीत मिली थी। उनके अंडर टीम ने 23 मैच गंवाए और 19 ड्रॉ खेले। उनका जीत प्रतिशत 51.16 का रहा।