Page Loader
#Alvida2018: सोशल मीडिया पर छाए रहे WWE सुपरस्टार्स, जानिए टॉप-5 में किसने बनाई जगह

#Alvida2018: सोशल मीडिया पर छाए रहे WWE सुपरस्टार्स, जानिए टॉप-5 में किसने बनाई जगह

लेखन Neeraj Pandey
Jan 01, 2019
06:45 pm

क्या है खबर?

वर्तमान समय में सोशल मीडिया का महत्व बहुत ज़्यादा बढ़ गया है। लोग सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं। यदि आप सेलिब्रिटी हैं तो आपके लिए आपके सोशल मीडिया अकाउंट का महत्व आपके काम से बढ़कर होता है। फैंस के साथ बने रहने के लिए सेलिब्रिटीज अपने सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल करते हैं। WWE के सुपरस्टार्स भी सोशल मीडिया के उपयोग में पीछे नहीं हैं। जानिए 2018 में सोशल मीडिया के टॉप-5 WWE सुपरस्टार्स के नाम।

बैकी लिंच

'द मैन' रहीं नंबर वन सुपरस्टार

विमेंस डिवीजन पर बैकी लिंच का जलवा पूरे साल छाया रहा। रिंग में दबदबा बनाए रखने वाली लिंच सोशल मीडिया पर भी छाई रहीं। उन्होंने सैथ रॉलिंस के 'द मैन' निकनेम को अपना ट्विटर नेम बना लिया और पूरे साल ट्विटर पर खूब ट्वीट किए। लिंच के ट्विटर अकाउंट को 14 लाख 60 हजार लोग फॉलो करते हैं। रोंडा राउज़ी के खिलाफ फ्यूड के दौरान लिंच ने कई बार ट्विटर पर अपनी भावनाएं जाहिर की थीं।

ट्विटर पोस्ट

'द मैन' बैकी लिंच का एक ट्वीट

कार्मेला

इंस्टाग्राम क्वीन हैं कार्मेला

पूर्व WWE डिवाज चैंपियन कार्मेला के लिए 2018 में भले ही रिंग में कुछ खास नहीं हुआ लेकिन सोशल मीडिया पर उन्होंने खूब राज किया। कार्मेला को इंस्टाग्राम पर 20 लाख से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं और कार्मेला अपने फैंस को लगातार अपडेट देती रहती हैं। इंस्टाग्राम वीडियो, फोटो के अलावा स्टोरी अपडेट करने में भी कार्मेला को शायद ही कोई पछाड़ सके। आपको उनके अकाउंट पर डांस वीडियो, मीम्स और उनकी खूबसूरत तस्वीरे देखने को मिलेंगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

कार्मेला का एक इंस्टा वीडियो

केविन ओवंस

ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं केविन

केविन ओवंस फिलहाल WWE में अपना नाम बना चुके हैं। वह काफी गुस्सैल रेसलर्स में से एक माने जाते हैं। उन्होंने WWE के सर्वेसर्वा विंस मैकमैहन तक को नहीं बख्शा है लेकिन उनके ट्विटर अकाउंट को देखा जाए तो पता चलता है वह काफी अच्छे स्वभाव वाले हैं। उनके ट्विटर अकाउंट को 11 लाख 30 हजार लोग फॉलो करते हैं और ओवंस फिल्मों के रीव्यू खूब पोस्ट करते हैं। इसके अलावा वह अपने दोस्तों के लिए भी ट्वीट करते हैं।

ट्विटर पोस्ट

केविन ओवंस का एक ट्वीट

वेल्वेटीन ड्रीम

कार्टून और स्केच फैन हैं युवा NXT स्टार

23 वर्षीय वेल्वेटीन को उनके ड्रेसिंग सेंस और फैशन के लिए जाना जाता है। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट खोलने पर आपको ढेर सारे कार्टून्स की फोटो देखने को मिलेगी। वेल्वेटीन के इंस्टाग्राम अकाउंट को लगभग आठ लाख लोग फॉलो करते हैं। इसके अलावा आपको उनके अकाउंट पर काफी सारी स्केच फोटो भी देखने को मिलेंगे। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और रिंग के बाहर लोगों को अपनी अन्य पसंदीदा चीजों से परिचित कराते हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

वेल्वेटीन की एक इंस्टा पोस्ट

पेज

जनरल मैनेजर पेज भी हैं सोशल मीडिया पर एक्टिव

25 वर्षीय पेज को आखिर कौन नहीं जानता। रिंग में वह काफी बेहतरीन फाइट करती हैं तथा इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव हैं। जनरल मैनेजर बनने के बाद पेज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों को बैकस्टेज की बहुत सी चीजें दिखाईं। पेज के इंस्टाग्राम अकाउंट को 52 लाख से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं और पेज उन्हें अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी काफी चीजों से परिचित कराती रहती हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

पेज की इंस्टाग्राम पोस्ट