जब रेसलर्स को रिंग से ही WWE से निलंबित कर निकाल दिया गया, देखें टॉप-5 वीडियो
WWE में हर रेसलर का अपना अलग स्वभाव होता है। कोई रेसलर शांत होता है तो कोई काफी ज़्यादा आक्रामक। हालांकि सभी के स्वभाव का निर्णय कंपनी लेती है। विंस मैकमैहन और उनके परिवार के इशारे पर ही कंपनी के सारे काम-काज चलते हैं। कोई भी रेसलर मैकमैहन परिवार के खिलाफ नहीं जा सकता है और अगर रेसलर उनके खिलाफ जाता है तो उसे कंपनी से निकाल दिया जाता है। देखें WWE से निलंबित किए गए टॉप-5 रेसलर्स के वीडियो।
स्टेफनी ने थप्पड़ मारकर बिग शो को निकाला
7 अक्टूबर, 2013 को रॉ के एपिसोड पर स्टेफनी मैकमैहन ने बिग शो पर जमकर अपना गुस्सा निकाला। स्टेफनी लगातार बिग शो को याद दिला रही थीं कि कंपनी उनके और उनके भाई शेन मैकमैहन की मर्जी से चलेगी ना कि किसी रेसलर के मर्जी से। बिग शो ने स्टेफनी की बात मानने से इंकार कर दिया और उन्होंने काफी अकड़ के साथ जवाब दिए। गुस्से में स्टेफनी ने शो को थप्पड़ लगाते हुए निलंबित करने की घोषणा कर दी।
विकी के गुस्से का शिकार हुईं केली
फरवरी 2011 में केली और एज एक टैग टीम में फाइट कर रहे थे। विकी गुरेरो को एज बहुत पसंद थे। एज ने एक बार विकी को प्रपोज भी किया था लेकिन उनकी शादी के दिन ही पता चला कि एज के और भी लड़कियों के साथ संबंध हैं। दोनों की शादी टूट गई और विकी को एज से नफरत हो गई। स्मैकडाउन शो पर विकी ने अपना पूरा गुस्सा केली को निलंबति करते हुए निकाला।
विंस ने स्टोन कोल्ड को चौंकाया
स्टीव ऑस्टिन स्टोन कोल्ड का 90 के दशक में काफी ज़्यादा प्रभाव था। वह WWE रिंग में बड़े-बड़ों को हरा चुके थे। हालांकि विंस मैकमैहन और उनके परिवार के साथ स्टोन कोल्ड के रिश्ते हमेशा खराब रहे। कई मौकों पर स्टोन कोल्ड ने विंस की बात नहीं मानी और अपनी मनमानी करते रहे। उन्होंने स्टेफनी मैकमैहन पर भी हमला करने की कोशिश की और इसी वजह से नाराज विंस ने उन्हें सबसे सामने ही निलंबित करने की घोषणा कर दी।
जनलर मैनेजर बनाया फिर किया निलंबित
मिक फोली को 2017 में रॉ का जनरल मैनेजर बनाया गया लेकिन इसके कुछ दिनों बाद ही वह रिंग में खड़े थे। उन्हें स्टेफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच से शिकायत थी। उन्हें लगता था कि ये दोनों उनके साथ भेद-भाव कर रहे हैं। हालांकि स्टेफनी मैकमैहन ने रिंग में आते ही मिक फोली की धज्जियां उड़ानी शुरु कर दी। इससे पहले कि फोली कुछ बोल पाते स्टेफनी ने गुस्से से भरी तेज आवाज में उन्हें निलंबित कर दिया।
मैच हारते ही कंपनी से निकाले गए
कोडी रोड्स को भला कौन रेसलिंग फैन नहीं जानता होगा। रैंडी ओर्टन द्वारा बनाए गए लेगेसी टैग टीम का रोड्स महत्वपूर्ण हिस्सा थे। इस टीम में टेड डिबिएज भी शामिल थे जिन्होंने काफी जल्दी रेसलिंग से संन्यास ले लिया। टेड के जाने के बाद कंपनी ने सितंबर 2013 में रोड्स को रैंडी ओर्टन के खिलाफ रिंग में उतार दिया। ओर्टन के खिलाफ मैच हारने के तुरंत बाद यह कहकर निकाल दिया गया कि कंपनी को हारने वाले लोग नहीं चाहिए