WWE: सुपरस्टार्स जो वास्तविक जीवन में हैं सगे भाई, जानें टॉप-5 भाईयों की जोड़ी
WWE में बहुत से रेसलर्स आते हैं। कुछ लंबे समय तक टिकते हैं तो कुछ कम समय में ही चले जाते हैं। हालांकि WWE में कुछ रेसलिंग परिवारों का दबदबा लंबे समय से कायम है। इन मशहूर परिवारों का कोई न कोई सदस्य WWE पर रेसलिंग करता ही है। WWE में कुछ भाइयों की जोड़ी भी रही है जिन्होंने लगातार रिंग के अंदर अपना लोहा मनवाया है। जानें रिंग में धमाल मचाने वाले टॉप-5 भाइयों की जोड़ी के नाम।
सबसे मजबूत टैग टीमों में से एक
मैट और जेफ हार्डी सगे भाई हैं और दोनों एक साथ टीम बनाकर रेसलिंग करते हैं। सबसे पहले 1993 में दोनों ने टैग टीम बनाकर रेसलिंग किया था। उसके बाद 1998 में दोनों भाइयों ने WWE कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। WWE में 'द हार्डी ब्वायज' सबसे सफल टैग टीमों में से एक है। दोनों भाइयों की टीम ने 11 बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। इसके अलावा सिंगल्स में मैट हार्डी ने काफी नाम कमाया है।
मशहूर हार्ट रेसलिंग परिवार के सदस्य
हार्ट परिवार मुख्य रूप से कनाडा का रहने वाला है जिसका प्रोफेशनल रेसलिंग मे शानदार इतिहास रहा है। इस परिवार को शुरु करने वाले स्टू हार्ट महान रेसलर थे। स्टू के आठ बेटे रेसलर थे। उनमें से ब्रेट और ओवेन हार्ट ने सबसे ज़्यादा नाम कमाया। 1990 के दशक में WWE में सारी स्टोरीलाइन उन पर ही बनाई जाती थी। 1993 सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रेट और ओवेन ने अपने और दो भाइयों के साथ टैग टीम बनाई थी।
जुड़वा भाइयों की जोड़ी
जे और जिम्मी उसो WWE के स्मैकडाउन ब्रांड पर 'द उसोज़' नामक टैग टीम के रूप में परफॉर्म कर रहे हैं। ये दोनों जुड़वा भाई पूर्व महान रेसलर रिकिशी के बेटे हैं। इनकी ट्रेनिंग मशहूर Anoaʻi family में हुई है। उसोज़ पांच बार WWE के टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। रॉ और स्मैकडाउन दोनों के टैग टीम चैंपियन बनने वाले उसोज़ पहले टैग टीम थे। 2014 और 2015 में इन्हें टैग टीम ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला था।
WWE के पहले यूनीफील्ड टैग टीम चैंपियन्स
'द कोलोन ब्रदर्स' टैग टीम काफी सफल रही थी। इस टीम ने 2002 से 2010 तक WWE पर परफॉर्म किया था। वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप और WWE टैग टीम चैंपियनशिप दोनों जीतने वाली यह पहली यूनीफील्ड टैग टीम थी। स्मैकडाउन पर अपने डेब्यू मुकाबले में ही दोनों भाइयों ने उस समय के WWE टैग टीम चैंपियन्स को हराया और अगले ही हफ्ते खिताब जीतने का मौका कमाया। रेसलमेनिया 25 पर दोनों टैग टीम खिताब जीतने वाली पहली टीम बने।
सम्मान बचाने साथ आए दो भाई
कोडी रोड्स को कंपनी से निकाले जाने के बाद उनके भाई गोल्डस्ट को भी निकाल दिया गया था। इनके पिता डस्टी रोड्स के कहने पर उन्हें एक मौका दिया गया लेकिन इसे हारने पर उनके पिता की भी नौकरी चली जाती। दोनों भाइयों ने टैग टीम बनाई और उनका सामना द शील्ड के सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस से हुआ। इस मुकाबले को जीतकर उन्होंने खुद की वापसी तो कराई ही साथ ही पिता की नौकरी भी बचा ली।