WWE: इन परिवारों का 'फैमिली बिज़नेस' है प्रोफेशनल रेसलिंग, जानें
जब भी कोई फैमिली बिजनेस के बारे में सोचता होगा तो निश्चित तौर पर उनके दिमाग में प्रोफेशनल रेसलिंग का नाम नहीं आता होगा। हालांकि, रेसलिंग आज के समय में काफी मशहूर स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट बन चुका है और इसको यहां तक लाने में कई प्रोफेशन रेसलिंग फैमिली ने अपनी कई पीढ़ियां लगा दी हैं। जानें, प्रोफेशनल रेसलिंग से जुड़े टॉप-5 प्रोफेशनल रेसलिंग परिवारों के और उनके योगदानों के बारे में।
हार्ट फैमिली ने WWE में दिया बड़ा योगदान
हार्ट फैमिली की शुरुआत 1948 में स्टू हार्ट द्वारा स्टैम्पेड रेसलिंग के साथ हुई थी और फिर उनके बेटे ब्रेट हार्ट को WWE के सबसे चहेते चैंपियन के रूप में जाना गया। ब्रेट हार्ट की भतीजी नताल्या वर्तमान समय में महिला डिवीजन की सबसे मशहूर सुपरस्टार्स में से एक हैं। डेवी ब्वॉय स्मिथ और डॉयनामाइट किड ने हार्ट फैमिली में शादी की थी और वे भी इस प्रोफेशनल रेसलिंग फैमिली के सदस्य थे।
WWE पर राज करती आ रही है Anoa'i फैमिली
WWE में Anoa'i फैमिली के समोअन ग्रुप ने खूब तहलका मचाया है। इस परिवार की शुरुआत पीटर माविया और उनकी पत्नी लिया के साथ हुई थी। इसके बाद इस फैमिली ने रेसलिंग जगत को योकोज़ुना और द रॉक जैसे सुपरस्टार्स दिए। इसी फैमिली के जुड़वा भाई द उसोज़ फिलहाल कंपनी के बेस्ट टैग टीम माने जाते हैं तो वहीं रोमन रेंस विश्व में काफी ज़्यादा मशहूर और चाहे जाने वाले रेसलर हैं।
रोड्स परिवार ने भी रेसलिंग जगत में बनाई है अपनी पहचान
प्लंबर के बेटे डस्टी रोड्स ने रिक फ्लेयर और हार्ली रेस जैसे सुपरस्टार्स के साथ फाइट करके खुद को रेसलिंग जगत का सितारा बनाया था। इसके बाद डस्टी के बेटों कोडी रोड्स और गोलडस्ट ने भी WWE में काफी ज़्यादा सफलता हासिल की। कोडी रोड्स ने रैंडी ऑर्टन की टीम में रहते हुए कई यादगार मुकाबले लड़े थे। डस्टी रोड्स को उनके योगदानों की वजह से 2007 में WWE के हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।
रेसलिंग एंपायर खड़ा कर चुका है मैकमैहन परिवार
मैकमैहन परिवार रेसलिंग जगत का सबसे मशहूर नाम है, लेकिन बेहद कम लोगों को पता होगा कि यह परिवार 1920 से ही रेसलिंग जगत में सक्रिय है। जेस मैकमैहन ने 1920 में रेसलिंग मैचों को प्रमोट करना शुरु किया था और फिर 1980 में विंस मैकमैहन ने क्रांति लाई। WWE को इतना आगे ले जाने के लिए विंस ने काफी मेहनत की है और उनके बेटे शेन मैकमैहन तथा बेटी स्टेफनी मैकमैहन ने अपने पिता को खूब सपोर्ट किया है।
काफी स्किल वाला है ऑर्टन परिवार
ऑर्टन परिवार रेसलिंग जगत का काफी स्किल वाला परिवार है और इसकी शुरुआत बॉब ऑर्टन सीनियर के साथ हुई थी जिन्होंने 1960 और 70 के दशक में अपना नाम बनाया था। बॉब सीनियर के पुत्र बॉब ऑर्टन ने 1970 में रेसलिंग में कदम रखा और 1984 में उन्होंने WWE में अच्छी खासी पहचान बना ली। रैंडी ऑर्टन इस परिवार की तीसरी पीढ़ी के रेसलर हैं और WWE में उन्होंने काफी बड़ा नाम बनाया है।