प्रो कबड्डी लीग 2018: खिलाड़ियों ने किया धमाकेदार प्रदर्शन, ये रहे छठे सीजन के टॉप-5 खिलाड़ी
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग का छठा सीजन समाप्त हो चुका है। बेंगलुरु बुल्स ने गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स को हराकर पहली बार लीग खिताब जीत लिया है।
यह सीजन पूरी तरह से नए खिलाड़ियों का रहा। पुराने और अनुभवी खिलाड़ियों की जगह इस बार युवा खिलाड़ियों ने आतिशी खेल दिखाया।
लीग इतिहास में पहली बार किसी डिफेंडर ने 100 टैकल अंक हासिल किए। 21वीं सदी में जन्में खिलाड़ी ने प्रो कबड्डी में तूफान मचाया।
सीजन-6 की खोज साबित हुए ये पांच खिलाड़ी।
पवन सहरावत
सीजन-6 के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी
पवन सहरावत वह नाम है जो सीजन-6 में सबकी जुबान पर था और वह सीजन के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी भी चुने गए।
सीजन-3 में प्रो कबड्डी डेब्यू करने वाले पवन का नाम छठे सीजन के पहले तक कम ही लोगों को पता रहा होगा।
दो सीजन बेंगलुरु में रहने के बाद सीजन-5 में गुजरात जाने वाले पवन सफल नहीं हो पा रहे थे।
लेकिन छठे सीजन में बेंगलुरु वापस आकर उन्होंने अनेको रिकॉर्ड बना डाले।
सिद्धार्थ देसाई
सुपर टेन के साथ लीग डेब्यू करने वाला खिलाड़ी
सिद्धार्थ देसाई इस सीजन अपना प्रो कबड्डी डेब्यू कर रहे थे और उन्होंने अपने पहले मुकाबले में ही सुपर टेन लगा दिया।
सीजन के पहले हाफ तक सिद्धार्थ लगातार टॉप स्कोरर लिस्ट में पहले स्थान पर बने रहे।
यू मुंबा के लिए उन्होंने पहले छह मुकाबलों में ही पांच सुपर टेन लगाकर कबड्डी फैंस को अपना परिचय दे दिया था।
सिद्धार्थ इस सीजन 221 अंकों के साथ लीग में तीसरे सबसे ज़्यादा अंक हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे।
नितेश कुमार
एक सीजन में 100 टैकल प्वाइंट लेना वाला पहला डिफेंडर
सीजन-5 में यूपी योद्धा के साथ प्रो कबड्डी डेब्यू करने वाले नितेश का पहला सीजन औसत रहा था।
हालांकि दूसरे सीजन में वह बिल्कुल बदले हुए नजर आए और उन्होंने खुद को भारत का बेस्ट राइट कॉर्नर साबित किया।
लीग के एक सीजन में 100 टैकल प्वाइंट लेने वाले नितेश पहले खिलाड़ी हैं।
उनकी बदौलत ही यूपी ने क्वालीफार-2 तक का सफर तय किया था। नितेश ने इस सीजन सबसे ज़्यादा आठ हाई-फाइव भी लगाए।
नवीन कुमार
प्रो कबड्डी में सुपर टेन लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी
दबंग दिल्ली के साथ सीजन-6 में अपना प्रो कबड्डी डेब्यू करने वाले 18 वर्षीय नवीन ने अदभुत प्रदर्शन किया।
अपने चौथे मैच में ही वह लीग में सुपर टेन लगाने वाले सबसे युवा रेडर बन गए थे।
22 मैचों में 177 अंक हासिल करने वाले नवीन सीजन-6 में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी थे।
आठ सुपर टेन लगाने वाले नवीन प्रो कबड्डी में खेलने वाले 21वीं सदी में जन्में पहले खिलाड़ी भी हैं।
विकास कंडोला
हरियाणा के अंडर रेटेड खिलाड़ी
सीजन-4 में दबंग दिल्ली के साथ प्रो कबड्डी लीग डेब्यू करने वाले विकास को उस सीजन केवल चार मुकाबले खेलने का मौका मिला था।
पांचवें सीजन हरियाणा आने के बाद उन्हें केवल नौ मुकाबले खेलने का मौका मिला।
छठे सीजन में विकास ने हरियाणा के लिए कुल 22 मुकाबले खेले जिनमें उन्होंने 177 अंक हासिल किए।
हालांकि हरियाणा टीम में लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी मोनू गोयत कीी मौजूदगी ने विकास को अंडर रेटेड खिलाड़ी बना दिया।