Page Loader
WWE: देखें एलिमिनेशन चैंबर पर हुई अब तक की सबसे बड़ी घटनाओं के वीडियो

WWE: देखें एलिमिनेशन चैंबर पर हुई अब तक की सबसे बड़ी घटनाओं के वीडियो

लेखन Neeraj Pandey
Feb 11, 2019
01:28 pm

क्या है खबर?

WWE एलिमिनेशन चैंबर मुकाबले के लिए एक हफ्ते की ही समय बचा हुआ है। इस PPV पर इस बार कुछ शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे। इस बार का चैंबर इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पहली बार विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला लड़ा जाएगा जिसमें छह विमेंस टैग टीम भाग लेंगी। हालांकि, हर साल इस PPV पर कुछ बड़ी चीज देखने को मिलती है। देखिए एलिमिनेशन चैंबर पर हुई 5 बड़ी घटनाओं के वीडियो।

टेड डिबिएज़ जूनियर

डिबिएज़ ने अपने ही साथी रैंडी ऑर्टन पर किया हमला

अगर आप पुराने WWE फैन हैं तो आपको टेड डिबिएज़ जूनियर, रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स की जोड़ी के बारे में जरूर पता होगा। 2010 में हुए एलिमिनेशन चैंबर पर कोडी रोड्स और टेड डिबिएज़ ने रैंडी ऑर्टन की खिलाफत की थी। डिबिएज़ ने रॉड से पहले रैंडी ऑर्टन पर हमला किया फिर उसके बाद जॉन सीना पर भी उन्होंने हमला किया। ऑर्टन को पिन करके डिबिएज़ ने उन्हें एलिमिनेट भी किया था।

बैरन कॉर्बिन

जब एलिमिनेट होने के बाद भी कॉर्बिन ने एंब्रोज़ पर किया हमला

2017 के एलिमिनेशन चैंबर पर सुपरस्टार्स का जमावड़ा था। जॉन सीना, एजे स्टाइल्स, द मिज़ समेत बैरन कॉर्बिन और डीन एंब्रोज़ भी चैंबर में मौजूद थे। बैरन कॉर्बिन मुकाबले की शुरुआत से ही डीन एंब्रोज़ के पीछे पड़े थे लेकिन एंब्रोज़ ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया। हालांकि. कॉर्बिन यह मानने को तैयार नहीं थे कि वह एलिमिनेट हो चुके हैं और उन्होंने डीन एंब्रोज़ को खूब मारा। कॉर्बिन को रिंग से निकालने के लिए 3-4 रेफरियों को आना पड़ा था।

द वॉयट फैमिली

वॉयट फैमिली ने किया सीना पर हमला

2014 के एलिमिनेशन चैंबर पर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए सेज़ारो, शीमस, डेनियल ब्रायन, जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन जैसे सुपरस्टार्स फाइट कर रहे थे। रैंडी ऑर्टन ने लंबे समय तक खुद को सीना के आगे लाने से बचाया लेकिन आखिरकार वह सीना की गिरफ्त में आ ही गए। लेकिन उसी बीच द वॉयट फैमिली ने वहां पहुंचकर सीना पर हमला बोल दिया। काफी पिटाई होने के बाद सीना कुछ समझ पाते इससे पहले ऑर्टन ने उन्हें पिन कर दिया।

जॉन सीना

ज़ेरिको और एज़ ने किया सीना को एलिमिनेट

2009 के 'नो वे आउट' एलिमिनेशन चैंबर मुकाबले में एज़, रे मिस्टेरियो, क्रिस ज़ेरिको और जॉन सीना जैसे सुपरस्टार्स थे। एज़ को सीना ने उठाया लेकिन क्रिस ज़ेरिको ने लपककर दोनों ही रैसलर्स पर करारा दांव लगाया जिससे सीना ज़्यादा चोटिल हुए। इसके बाद रे मिस्टेरियो ने सीना पर अपना 619 जड़ दिया जिसके बाद एज़ ने सीना को पिन करते हुए उन्हें एलिमिनेट कर दिया। सीना का इस तरह एलिमिनेट हो जाना काफी हतप्रभ करने वाली चीज थी।

शॉन माइकल्स

शॉन माइकल्स ने किया डेडमैन पर अटैक

शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर की दुश्मनी के बारे में तो पूरे WWE यूनिवर्स को पता है। अनगिनत मौकों पर माइकल्स ने अंडरटेकर पर हमला किया है। एलिमिनेशन चैंबर मुकाबले में क्रिसे ज़ेरिको और अंडरटेकर बचे हुए थे। अंडरटेकर अपने चोकस्लैम से ज़ेरिको को चित करने जा रहे थे। इसी बीच माइकल्स ने रिंग में घुसकर अंडरटेकर के मुंह पर करारी लात मारी और ज़ेरिको ने अंडरटेकर को पिन करके मुकाबला जीत लिया।