Page Loader
#Alvida2018: WWE में महिलाओं द्वारा लड़े गए साल 2018 के 5 बेस्ट मुकाबले, देखें वीडियो

#Alvida2018: WWE में महिलाओं द्वारा लड़े गए साल 2018 के 5 बेस्ट मुकाबले, देखें वीडियो

लेखन Neeraj Pandey
Dec 31, 2018
03:00 pm

क्या है खबर?

WWE के लिए साल 2018 काफी शानदार रहा है। खास तौर से महिला डिवीजन को देखा जाए तो कई शानदार चीजें देखने को मिली हैं। रॉयल रंबल, TLC और NXT पर कुल मिलाकर कई शानदार मुकाबले लड़े गए। असुका, शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच जैसी सुपरस्टार्स ने कड़ी मेहनत की। इस साल को विदा कहने का समय आ गया है तो इसी के साथ एक नजर डालते हैं 2018 में लड़े गए 5 बेस्ट विमेंस मुकाबलों पर।

बैकी लिंच बनाम शार्लेट फ्लेयर

स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप (WWE इवॉल्यूशन)

लास्ट विमेन स्टैंडिंग मुकाबले में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर ने गजब की मजबूती दिखाई। लिंच ने रिंग से बाहर ले जाकर फ्लेयर पर रॉड और स्टील चेयर से प्रहार किया और फिर रिंग में ढेर सारे चेयर्स इकट्ठे कर लिए। फ्लेयर ने लिंच को मेज पर लिटाया और रस्सी के टॉप पर चढ़कर उनके ऊपर छलांग लगा दी। हालांकि बहुत देर तक लिंच के प्रहार का जवाब देने के बाद शार्लेट को अंत में हार स्वीकार करनी ही पड़ा।

राउजी और एंगल बनाम ट्रिपल एच और स्टेफनी

रेसलमेनिया 34 पर हुआ बेहद धमाकेदार मुकाबला

रेसलमेनिया 34 पर रोंडा राउज़ी का डेब्यू, 12 साल बाद कर्ट एंगल की वापसी और स्टेफनी मैकमैहन का पहला रेसलमेनिया मुकाबला। यह मुकाबला महिला डिवीजन का तो नहीं था लेकिन कंपनी की दो सुपरस्टार महिलाएं इसमें शामिल थीं। राउज़ी ने दिखा दिया कि वह महिला डिवीजन की सबसे खूंखार रेसलर बनने की क्षमता रखती हैं। ट्रिपल एच की धुनाई करने के बाद राउज़ी ने जब उन्हें अपने कंधों पर उठा लिया तो सबकी आंखें खुली ही रह गईं।

शायना बास्ज़्लर बनाम केरी सेन

NXT विमेंस चैंपियनशिप मुकाबला

शायना जब अपने टाइटल के बचाव के लिए उतरी थीं तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि केरी सेन जैसी कोमल हृदय वाली रेसलर उनके आगे जीत पाएगी। मैच के दौरान भी ऐसा ही कुछ हुआ और शायना ने सेन को काफी ज़्यादा मारा, लेकिन फिर भी सेन ने हिम्मत नहीं हारी। सेन ने वापसी करते हुए शायना पर हमले किए और फिर सब्मिशन ब्लॉक लगाकर शायना जैसी मजबूत रेसलर को हार मानने पर मजबूर कर दिया।

असुका बनाम शार्लेट फ्लेयर बनाम बैकी लिंच

स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप का TLC मुकाबला

इस मुकाबले में रॉयल रंबल जीतने वाली पहली महिला असुका, स्मैकडाउन विमेंस टाइटल को सबसे लंबे तक अपने पास रखने वाली शार्लेट फ्लेयर के अलावा बैकी लिंच भी थीं। WWE के पहले TLC मुकाबले में इन तीनों सुपरस्टार्स ने खूब धमाल मचाया। कुर्सी, रॉड के अलावा लंबी सीढ़ी का भी खूब जमकर इस्तेमाल किया गया। लिंच ने सीढ़ी से फ्लेयर पर खतरनाक छलांग लगाई। हालांकि अंत में रोंडा राउज़ी द्वारा खलल डाले जाने से असुका ने मुकाबला जीत लिया।

मिको बनाम मार्टिनेज

मी यंग क्लासिक का दूसरा राउंड

मिको और मार्टिनेज़ रेसलिंग में बहुत बड़ी नाम वाली नहीं हैं और न ही ये WWE की कॉन्ट्रैक्टेड रेसलर्स हैं। लेकिन फिर भी दोनों के बीच लगभग 41 साल का रेसलिंग अनुभव है और उन्होंने अपने मुकाबले में इसे दिखाया भी। इस मुकाबले को देखकर रेसलिंग जगत में हलचल मच गई थी। माइकल कोल ने भी इस मुकाबले को लेकर अपनी टिप्पणी की थी। दोनों ही रेसलर्स ने काफी शानदार मुकाबला दिया जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।