ये हैं IPL फाइनल में खेली गई पांच बेस्ट मैच जिताउ पारियां
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे मशहूर टी-20 लीग्स है और इसका हर सीजन रोमांच से भरा रहता है।
सीजन का हर एक मैच काफी रोमांचक होता है, लेकिन फाइनल मैच का महत्व हमेशा काफी ज्यादा होता है।
IPL फाइनल में हर साल एक नया हीरो देखने को मिलता है। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं IPL फाइनल में अब तक खेली गई टॉप-5 बेस्ट मैच जिताउ पारियों पर।
2018 फाइनल
IPL फाइनल में खेली गई सबसे बड़ी पारी
2018 में दो साल के बैन के बाद वापसी कर रही CSK के सामने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम थी।
SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178/6 का स्कोर बनाया।
स्कोर का पीछा करने उतरी CSK ने 16 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। हालांकि, शेन वाटसन ने 57 गेंदों में नाबाद 117 रन बनाते हुए अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई थी।
वाटसन की पारी में 11 चौके और आठ छक्के शामिल थे।
2014 फाइनल
साहा के 115* पर भारी पड़े मनीष के 94 रन
2014 IPL फाइनल में KXIP ने रिद्धिमान साहा (115*) और मनन वोहरा (67) की बदौलत KKR को 200 रनों का लक्ष्य दिया था।
छह के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने वाली KKR की पारी को मनीष पाण्डेय (94) ने संभाला।
पाण्डेय ने 50 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और छह छक्के लगाए थे।
मनीष जब आउट हुए तब KKR को 18 गेंदों में 21 रन चाहिए थे और उन्होंने 19.3 ओवर्स में लक्ष्य हासिल कर लिया था।
2011 फाइनल
विजय ने खेली विजयी पारी
2011 IPL फाइनल में RCB के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 205/5 का स्कोर खड़ा किया था।
CSK के लिए मुरली विजय ने 52 गेंदों में 95 रन बनाए थे और अपनी पारी में चार चौके तथा छह छक्के लगाए थे।
विजय ने माइकल हसी (63) के साथ पहले विकेट के लिए 14.5 ओवर्स में 159 रन जोड़े थे।
RCB की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई थी और वे 147/8 रन ही बना सके थे।
2016 फाइनल
जब कप्तान वार्नर ने बनाया SRH को चैंपियन
2016 IPL में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले डेविड वार्नर ने फाइनल में RCB के खिलाफ भी कप्तानी पारी खेली थी।
वार्नर ने 38 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्कों की बदौलत 69 रन बनाए थे और उनकी टीम ने 208/7 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में क्रिस गेल (76) और विराट कोहली (54) ने RCB को दमदार शुरुआत दिलाई थी।
हालांकि, लगातार विकेट गंवाने के कारण वे 200/7 का स्कोर ही बना सके थे।
2012 फाइनल
एक पारी में KKR के हीरो बन गए थे बिस्ला
CSK ने KKR को 191 का लक्ष्य दिया था। CSK के लिए सुरेश रैना ने केवल 38 गेंदों में 73 रन बनाए थे।
पहले ओवर में ही KKR ने कप्तान गौतम गंभीर का विकेट गंवा दिया था, लेकिन मनविंदर बिस्ला (89) ने दमदार बल्लेबाजी की। 48 गेंदों का सामना करने वाले बिस्ला ने आठ चौके और पांच छक्के लगाए।
बिस्ला 15वें ओवर में ही आउट हो गए थे, लेकिन जैक्स कैलिस (69) ने KKR को पांच विकेट से जिताया था।