देखें, चैंपियन्स लीग के 5 सबसे यादगार फाइनल मुकाबलों के वीडियो
यूरोपियन क्लब फुटबॉल में चैंपियन्स लीग सबसे बड़ी प्रतियोगिता है और हर क्लब इस प्रतियोगिता को जीतना ही चाहता है। चैंपियन्स लीग का हर मुकाबला शानदार होता है। चाहे वह ग्रुप स्टेज हो या फिर नॉकआउट स्टेज हर मैच में लोगों को क्लासिक मुकाबले देखने को मिलते हैं। इतने बड़े टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला तो शानदार होना ही है। चैंपियन्स लीग का लगभग हर फाइनल ही यादगार रहा है। देखें, 5 सबसे यादगार फाइनल मुकाबलों के वीडियो।
बायर्न म्यूनिख बनाम मैनचेस्टर यूनाइटेड
1999 में चैंपियन्स लीग फाइनल में बायर्न म्यूनिख और मैनचेस्टर यूनाइटेड का मुकाबला हुआ। बायर्न ने छठे मिनट में ही ब्लेजर के गोल की बदौलत मुकाबले में बढ़त ले ली थी और उनकी बढ़त रेगुलर टाइम तक कायम रही। तीन मिनट के अतिरिक्त समय के पहले मिनट में टेडी शेरिंघम के गोल की बदौलत यूनाइटेड ने स्कोर बराबर कर लिया। अंतिम कुछ क्षणों के लिए मैदान में आए ओले गनर सोल्स्कयार ने गोल दागते हुए यूनाइटेड को चैंपियन बना दिया।
रियल मैड्रिड बनाम बायर लेवरकुसेन
2001-02 सीजन के चैंपियन्स लीग फाइनल में एक तरफ थी ज़िनेदिन ज़िदान और राउल जैसे दिग्गजों वाली रियल मैड्रिड तो वहीं दूसरी तरफ डार्क हॉर्स बायर लेवरकुसेन। आठवें मिनट में राउल के गोल से मैड्रिड ने बढ़त ली, लेकिन 13वें मिनट में लेवरकुसेन ने स्कोर बराबर कर लिया। 29वें मिनट में ज़िदान ने जो वॉली दागी थी उसे आज भी लोग भूल नहीं सके हैं। इसी मुकाबले में इकर कैसिलास ने भी अपने करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
एसी मिलान बनाम लिवरपूल
2004-05 सीजन में चैंपियन्स लीग के फाइनल में लिवरपूल और एसी मिलान का आमना-सामना हुआ था। मुकाबला 3-3 से बराबर रहा था और फिर अतिरिक्त समय में भी कोई गोल नहीं हो पाया था। लिवरपूल के गोलकीपर जेर्जी डूडेक ने मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और फिर पेनल्टी शूटआउट में उन्होंने दो गोल बचाकर लिवरपूल को यादगार जीत दिलाई। डूडेक के उस प्रदर्शन और स्टीवन जेरार्ड के हेडर गोल को लिवरपूल फैंस कभी नही भूल सकते हैं।
चेल्सी बनाम मैनचेस्टर यूनाइटेड
2007-08 सीजन में चैंपियन्स लीग इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि दो इंग्लिश टीमें फाइनल मुकाबला खेल रही थीं। मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम चेल्सी मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूनाइटेड तो वहीं फ्रैंक लैंपार्ड ने चेल्सी के लिए गोल दागा और स्कोर 1-1 रहा। मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में गया जहां पीटर चेक के बढ़िया प्रदर्शन के बाद चेल्सी ने 6-5 के स्कोर से जीत हासिल कर ली।
मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम बार्सिलोना
2009 में बार्सिलोना ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराकर चैंपियन्स लीग जीता था और एक बार फिर 2011 में उनके सामने यूनाइटेड ही थी। बार्सिलोना ने पेड्रो के गोल की बदौलत मुकाबले में बढ़त ली, लेकिन वेन रूनी के अदभुत गोल की बदौलत यूनाइटेड ने स्कोर बराबर कर लिया। दूसरे हाफ में मेसी ने बॉक्स के काफी बाहर से गोल दागा और फिर उन्होंने जो सेलीब्रेशन किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। बार्सिलोना ने मुकाबला 3-1 से जीता।