SENA देशों में सबसे बेहतरीन औसत से गेंदबाजी करने वाले शीर्ष एशियाई गेंदबाज
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। ये खिलाड़ी विदेशी सरजमीं पर बेहद घातक साबित होता है। खासकर SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में बुमराह को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद मुश्किल होता है। बुमराह SENA देशों में सबसे बेहतरीन औसत से गेंदबाजी करने वाले शीर्ष एशियाई गेंदबाज हैं। ऐसे में आइए सबसे बेहतरीन औसत वाले एशियाई गेंदबाजों पर नजर डालते हैं।
जसप्रीत बुमराह (21.34 की औसत)
SENA देशों में बुमराह ने पहला टेस्ट 2018 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 29 मुकाबले खेले हैं। इसकी 56 पारियों में 21.34 की औसत से 134 विकेट लिए हैं। उन्होंने 8 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/33 विकेट का रहा है। 1 टेस्ट में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े 9/86 विकेट के हैं। इस खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर में 43 टेस्ट में 19.52 की औसत से 194 विकेट झटके हैं।
वसीम अकरम (24.11 की औसत)
सूची में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम हैं। उन्होंने SENA देशों में पहला मुकाबला साल 1985 में और आखिरी मुकाबला साल 2001 में खेला था। उन्होंने 32 टेस्ट मैचों की 55 पारियों में 24.11 की औसत से 146 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने 11 बार 5 विकेट हॉल भी लिए थे। दोनों पारियों को मिलाकर इस खिलाड़ी ने 3 बार 10 विकेट हॉल भी लिए थे।
मोहम्मद आसिफ
पाकिस्तान के एक और पूर्व स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2005 में SENA देशों में अपना पहला मुकाबला खेला था और आखिरी मुकाबला 2010 में खेलते नजर आए थे। इस खिलाड़ी ने 17 टेस्ट में 25.02 की औसत से 79 विकेट लिए थे। उन्होंने 5 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/41 विकेट का रहा था। आसिफ ने 23 टेस्ट मैच खेले थे और 106 विकेट झटके थे।
इमरान खान
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान इमरान खान सूची में चौथे स्थान पर हैं। इमरान ने SENA देशों में अपना पहला मुकाबला साल 1971 में खेला था। वह आखिरी बार 1990 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 29 मैच में 26.55 की औसत से 109 विकेट झटके थे। इमरान ने 8 बार SENA देशों में 5 विकेट हॉल लिए थे। दोनों पारियों को मिलाकर वह 2 बार 10 विकेट भी ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/40 का रहा था।