Page Loader
वेस्टइंडीज की धरती पर शानदार प्रदर्शन करने वाले 5 भारतीय टेस्ट गेंदबाजों पर एक नजर
इशांत शर्मा ने वेस्टइंडीज में शानदार गेंदबाजी की है (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

वेस्टइंडीज की धरती पर शानदार प्रदर्शन करने वाले 5 भारतीय टेस्ट गेंदबाजों पर एक नजर

Jun 22, 2023
01:56 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अगली सीरीज वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। वहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे। यह सीरीज भारतीय गेंदबाजों के लिए अहम होने वाली है। कारण है कि वह WTC फाइनल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में वेस्टइंडीज की सरजमीं पर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 5 गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।

#1

अनिल कुंबले ने झटके हैं 45 विकेट 

भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज की धरती पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने वहां पहला टेस्ट साल 1997 में खेला था। कुंबले ने 11 मुकाबलों में 31.28 की औसत के साथ 45 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी 2.91 की रही है। उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/78 का रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज में आखिरी टेस्ट मैच साल 2006 में खेला था।

#2

इशांत शर्मा ने वेस्टइंडीज में की है शानदार गेंदबाजी 

इशांत शर्मा वेस्टइंडीज में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस खिलाड़ी ने वहां पहला टेस्ट मैच साल 2011 में खेला था। 9 टेस्ट की 17 पारियों में उन्होंने 18.60 की औसत से 41 विकेट लिए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 6/55 की रही है। उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। वह 1 बार टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट भी ले चुके हैं। उन्होंने वहां आखिरी टेस्ट मैच साल 2019 में खेला था।

#3

एस वेंकटराघवन ने वेस्टइंडीज में झटके हैं 39 विकेट 

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर एस वेंकटराघवन जो बाद में चलकर क्रिकेट अंपायर भी बने, उन्होंने वेस्टइंडीज में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 13 मैच की 21 पारियों में 39 विकेट अपने नाम किए हैं। वह एक बार 5 विकेट हॉल लेने में सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/95 का रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज की धरती पर 657.3 ओवर गेंदबाजी की है। उन्होंने वहां आखिरी मैच साल 1983 में खेला था।

#4

हरभजन सिंह का भी प्रदर्शन रहा है शानदार 

पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने वेस्टइंडीज की धरती पर पहला टेस्ट साल 2002 में खेला था। वह वेस्टइंडीज में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने वहां 8 टेस्ट में 25.86 की औसत से 36 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/13 का रहा है। उन्होंने वहां 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। हरभजन ने वेस्टइंडीज में 336.5 ओवर गेंदबाजी की है। उन्होंने वहां आखिरी टेस्ट मैच साल 2011 में खेला था।

#5

कपिल देव ने झटके है 35 विकेट

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने वेस्टइंडीज में 9 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 23.11 की शानदार औसत से 35 विकेट झटके हैं। उन्होंने वहां पहला टेस्ट मैच साल 1983 में खेला था। यह वही साल था जब उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को विश्व कप दिलाया था। कपिल ने वेस्टइंडीज में 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/84 का रहा है। उन्होंने वहां आखिरी टेस्ट साल 1989 में खेला था।