एशिया कप के शीर्ष-5 गेंदबाजों में भारत का एक भी खिलाड़ी नहीं, जानिए आंकड़े
एशिया कप क्रिकेट का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। यह टूर्नामेंट 17 सितंबर तक खेला जाएगा। इस बार यह प्रतियोगिता पाकिस्तान और श्रीलंका में खेली जाएगी। पहली बार साल 1984 में एशिया कप का आयोजन किया गया था। भारतीय टीम ने सर्वाधिक 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है। इसके बावजूद एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष-5 गेंदबाजों में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है। आइए सभी के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मुथैया मुरलीधरन ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट
श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने एशिया कप के वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने एशिया कप में पहला मुकाबला साल 1995 में खेला था। इस बड़े टूर्नामेंट में उन्होंने 24 मैच खेले और 28.83 की औसत से 30 विकेट झटके। 5/31 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ मुरलीधरन ने 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया। उन्होंने इस दौरान श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए 13 मेडन ओवर भी डाले।
लसिथ मलिंगा ने झटके हैं 29 विकेट
श्रीलंका के लसिथ मलिंगा एशिया कप के वनडे प्रारूप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने एशिया कप का पहला मैच साल 2004 में खेला था। मलिंगा ने 14 मुकाबलों में 20.55 की उम्दा औसत के साथ 29 विकेट झटके हैं। इस दौरान 5/34 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 3 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। वनडे प्रारूप में मलिंगा सबसे ज्यादा (3) 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज हैं।
तीसरे स्थान पर भी श्रीलंका का गेंदबाज
एशिया कप के वनडे प्रारूप में श्रीलंका के गेंदबाजों का दबदबा रहा है। वनडे प्रारूप में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज श्रीलंका के अजंता मेंडिस हैं। उन्होंने एशिया कप में पहला मैच साल 2008 में खेला था। मेंडिस ने 8 मैचों में 10.42 की शानदार औसत के साथ 26 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/13 का रहा है। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं।
पाकिस्तान के सईद अजमल का प्रदर्शन रहा है शानदार
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज सईद अजमल ने एशिया कप के वनडे प्रारूप में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने साल 2008 में एशिया कप में अपना पहला मैच खेला था। 12 मैच में उन्होंने 19.39 की औसत से 25 विकेट लिए हैं। वह एक बार भी 5 विकेट हॉल नहीं ले पाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/26 का रहा है। अजमल ने एशिया कप में अपना आखिरी मैच साल 2014 में खेला था।
चमिंडा वास ने झटके हैं 23 विकेट
एशिया कप के वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें स्थान पर श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास हैं। उन्होंने साल 1995 में एशिया कप का पहला मैच खेला था। 19 मुकाबलों में उन्होंने 27.78 की औसत से वास ने 23 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/30 का रहा है। वास भी एशिया कप के वनडे प्रारूप में एक बार भी 5 विकेट हॉल लेने में सफल नहीं हो पाए हैं।
भारत के लिए इरफान पठान ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इरफान पठान ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 12 मैच में 27.50 की औसत से 22 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/32 का रहा है।
सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
सक्रिय खिलाड़ियों में एशिया कप के वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट रविंद्र जडेजा ने लिए हैं। उन्होंने 14 मैच में 26.57 की औसत से 19 विकेट झटके हैं। शाकिब अल हसन ने भी 13 मैच खेलते हुए 32.72 की औसत से 19 विकेट अपने नाम किए हैं। तीसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन हैं, जिन्होंने 7 मैच खेले हैं और 22.71 की औसत से 14 विकेट अपने नाम किए हैं। राशिद खान के नाम 5 मैच में 10 विकेट हैं।