#Alvida2018: साल 2018 के 5 बेस्ट मिडफील्डर्स, जो हैं अपनी टीमों के लिए रीढ़ की हड्डी
किसी भी फुटबॉल टीम के लिए मिडफील्ड ठीक वैसे ही है जैसे गाड़ी में इंजन। बिना इंजन के आपकी गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती है। यदि मिडफील्डर सही नहीं होंगे तो आपको अटैक और डिफेंस दोनों में परेशानी हो सकती है। गेम को बनाने और उसे लगातार चलाते रहने का काम मिडफील्डर्स ही करते हैं और साथ ही निस्वार्थ भाव से गोल करने के मौके भी बनाते हैं। जानिए 2017-18 सीजन के 5 बेस्ट मिडफील्डर्स जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।
'बैलन डे ऑर' विजेता मॉड्रिच
मॉड्रिच एक शानदार मिडफील्डर हैं और उन्होंने इस बात को साबित किया है। 'बैलन डे ऑर' जीतकर मॉड्रिच ने दिखा दिया कि मिडफील्डर क्या कर सकते हैं। अगर आप आंकड़ों पर जाएंगे तो शायद आपको निराशा हाथ लगेगी क्योंकि मॉड्रिच गोल करने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। पिछले सीजन उन्होंने रियल मैड्रिड के लिए ला-लीगा में एक गोल और छह असिस्ट किये, तो वहीं क्रोएशिया के लिए वर्ल्ड कप में दो गोल किए थे। मॉड्रिच के पास शानदार पासिंग क्षमता है।
बेल्ज़ियन रेड डेविल
डी ब्रूयना गेम के टेंपो को बदलने और अपने शानदार फर्स्ट टच के लिए जाने जाते हैं। आम तौर पर ब्रूयना सटीक पास देते हैं लेकिन कुछ मौकों पर उनकी फिनिशिंग देखकर आपको उनसे प्यार हो सकता है। मैनचेस्टर सिटी को पिछले सीजन प्रीमियर लीग जिताने में ब्रूयना ने अहम भूमिका निभाई थी। ब्रूयना ने 37 अपिएरेंस में आठ गोल दागने के अलावा 16 असिस्ट भी किए थे। वर्ल्ड कप में भी उनके नाम एक गोल और दो असिस्ट हैं।
वर्ल्ड कप विजेता मिडफील्ड मास्टर
कांटे को किसी मैच में खेलता देखकर आप समझ सकते हैं कि वह किस हद तक विपक्षी टीम को परेशान कर सकते हैं। उनकी मार्किंग इतनी शानदार है कि वह हर जगह आपको दिख जाएंगे। उनकी सबसे बेहतरीन चीज है फील्ड के दोनों तरफ बराबर की भागदारी करना। वह अटैक में भी शामिल हो सकते हैं और डिफेंस में भी टीम को सहयोग दे सकते हैं। पिछले सीजन चेल्सी के लिए उनके 68 प्रतिशत टैकल सफल रहे थे।
दुनिया के बेस्ट डिफेंसिव मिडफील्डर
यदि सर्जियो बुस्केट्स को दुनिया का बेस्ट डिफेंसिव मिडफील्डर कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा। आंकड़ों में बुस्केट्स का नाम भले ही नहीं दिखता लेकिन फील्ड पर उनका खेल सबकुछ बयां करता है। बुस्केट्स विशुद्ध डिफेंसिव मिडफील्डर हैं और उनकी पासिंग भी बिल्कुल सटीक है। पिछले सीजन उन्होंने 92 प्रतिशत सटीक पास किए थे जो कि अदभुत है। इसके अलावा उन्होंने पिछले सीजन 81 टैकल जीते थे। किसी भी टीम के लिए बुस्केट्स रीढ़ साबित हो सकते हैं।
सर्बिया का उभरता सितारा
23 वर्षीय सर्जी मिलिंकोविच सैविच सेरी-ए क्लब लाज़ियो के लिए खेलते हैं। सैविच वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन युवा मिडफील्डर्स में से एक हैं। 6 फीट 3 इंच लंबे सैविच अटैकिंग मिडफील्डर हैं और उनकी पासिंग क्षमता भी शानदार है। पिछले सीजन लाज़ियो के लिए उन्होंने 35 मैचों में 12 गोल और तीन असिस्ट किए थे। सैविच ने पिछले सीजन गोल करने के लगभग 50 मौके बनाए थे और उनके 85 प्रतिशत पास बिल्कुल सटीक थे।