
#Alvida2018: साल 2018 में पुरुषों ने किया घमासान, देखें 2018 के 5 बेस्ट मुकाबलों के वीडियो
क्या है खबर?
2018 बीत चुका है और नया साल 2019 आ चुका है लेकिन 2018 ने रेसलिंग जगत को काफी यादें दी हैं।
बीते साल पुरुष डिवीजन में कुछ कमबैक हुए और कई अदभुत मुकाबले देखने को मिले।
स्मैकडाउन, रॉ और NXT हर स्टेज पर हमें साल भर अविस्वशनीय मुकाबले देखने को मिले।
सिंगल्स से लेकर टैग टीम तक कई शानदार मुकाबले हुए। जानिए साल 2018 के पुरुष डिवीजन के 5 बेस्ट मुकाबले और इनमें शामिल सुपरस्टार्स।
डेनियल ब्रायन बनाम ब्राक लेसनर
सर्वाइवर सीरीज़ का चैंपियन्स बनाम चैंपियन मैच
सर्वाइवर सीरीज़ के इस मुकाबले को लेकर लोगों में ज़्यादा उत्सुकता नहीं थी क्योंकि लोगों को लगा था कि लेसनर के सामने ब्रायन टिक नहीं पाएंगे।
हालांकि डेनियल ब्रायन ने दिखा दिया कि वह कितने कठोर व्यक्ति हैं क्योंकि उन्होंने द बीस्ट को कई मौकों पर पछाड़ा।
इस मुकाबले में दोनों रेसलर्स ने एक दूसरे पर जमकर वार किेए और एक बार तो ऐसा लगा कि ब्रायन मुकाबला जीत लेंगे।
हालांकि अंत में बीस्ट ने उनकी दृढ़ता तोड़ दी।
द मिज़ बनाम सैथ रॉलिंस
बैकलैश का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मुकाबला
पिछले कुछ समय में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का महत्व कितना बढ़ा है उसे आप मिज़ बनाम रॉलिंस मुकाबले में आराम से देख सकते हैं।
दोनों ही रेसलर्स ने इस टाइटल को जीतने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया और हमें 2018 का एक क्लासिक मुकाबला देखने को मिला।
मिज़ ने दिखाया कि वह अभी भी काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं तो वहीं रॉलिंस ने दिखाया कि उनमें WWE का भविष्य बनने की क्षमता है।
रॉलिंस ने दृढ़ता दिखाकर मुकाबला जीता।
रॉलिंस और एंब्रोज़ बनाम ज़िग्लर और मैकइंटायर
रॉ का टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला
रॉ पर टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबले में सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़ की टीम का मुकाबला डॉल्फ ज़िग्लर और ड्रू मैकइंटायर की टीम से था।
मुकाबले में रॉलिंस ने गजब का प्रदर्शन किया और लगभग अकेले ही उन्होंने फाइट की।
हालांकि ब्रान स्ट्रोमैन ने मैच में खलल डाला और मैकइंटायर को बहुत मारा। स्ट्रोमैन ने मैकइंटायर को भागने पर मजबूर कर दिया।
मौके का फायदा उठाकर रॉलिंस ने ज़िग्लर पर हमला बोल दिया और मुकाबले को जीत लिया।
टोमासो सियांपा बनाम जॉनी गार्गानो
NXT टेकओवर का शिकागो स्ट्रीट फाइट
मेन रोस्टर के अलावा NXT पर भी इस साल कुछ शानदार मुकाबले देखने को मिले और टोमासो सियांपा बनाम जॉनी गार्गानो मुकाबला सबसे बेहतरीन रहा।
शिकागो स्ट्रीट फाइट मुकाबले में इन दोनों के ऊपर से निगाह हटा पाना मुमकिन नहीं था।
इस मुकाबले में खूब सारे हथियारों का इस्तेमाल किया गया और सियांपा को स्ट्रेचर पर उठाना पड़ा।
लेकिन गार्गानो दोबारा सियांपा को लेकर रिंग में पहुंच गए। बुरी तरह घायल सियांपा ने हिम्मत दिखाई और मुकाबला जीत लिया।
द न्यू डे बनाम द ब्लडजियोन ब्रदर्स
स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप (नो डिस्क्वालीफिकेशन)
इस मुकाबले में एक तरफ विशालकाय शरीर वाले द ब्लडजियोन ब्रदर्स की टैग टीम थी तो वहीं दूसरी ओर द न्यू डे की टैग टीम थी।
मुकाबला उम्मीद से कहीं ज़्यादा बेहतर हुआ और एक समय न्यू डे की टीम पिछड़ती नजर आई।
लेकिन ब्लडजियोन ब्रदर्स के आपस में ही भिड़ जाने का फायदा उठाते हुए न्यू डे ने मैच में वापसी कर ली।
अंत में मेज का सहारा लेकर वे स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन बन गए।