न्यूजीलैंड के लिए 5,000 या उससे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे ओपनर बने टॉम लैथम
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज टॉम लैथम ने टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के रूप में अपने 5,000 रन पूरे कर लिए हैं। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में लैथम ने पहली पारी में 67 रन बनाए और इस आंकड़े को छुआ। वह टेस्ट में 5,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले केवल दूसरे कीवी ओपनर बने हैं। जॉन राइट (5,260) ने ओपनर के तौर पर सर्वाधिक रन बनाए हैं।
राइट से आगे निकलने के करीब हैं लैथम
राइट ने 80 टेस्ट की 144 पारियों में 38.11 की औसत के साथ 5,260 रन ओपनर के तौर पर बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं। लैथम 72 टेस्ट की 125 पारियों में 5,041* रन बना चुके हैं। लैथम ने अब तक 13 शतक और 27 अर्धशतक लगा दिए हैं। राइट का सर्वोच्च स्कोर 185 तो वहीं लैथम का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 264 का रहा है।