Page Loader
जनवरी 2019 से तीसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं साउथी, जानें आंकड़े
पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं साउथी

जनवरी 2019 से तीसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं साउथी, जानें आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
Jun 03, 2022
07:44 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी का पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। इंग्लैंड दौरे पर चल रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में भी साउथी ने धारदार गेंदबाजी की थी। साउथी 300 से अधिक टेस्ट विकेट ले चुके हैं और सबसे महान कीवी गेंदबाजों में से एक हैं। आइए जानते हैं जनवरी 2019 से टेस्ट में कैसा रहा है साउथी का प्रदर्शन।

करियर

ऐसा रहा है साउथी का टेस्ट करियर

साउथी न्यूजीलैंड के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक हैं। 33 साल के साउथी एक दशक से अधिक के समय से न्यूजीलैंड की गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं। 2008 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले साउथी ने अब तक 28.03 की औसत के साथ 342 विकेट लिए हैं। उन्होंने 14 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं तो वहीं उन्होंने एक बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं।

प्रदर्शन

जनवरी 2019 से अब तक 100 से अधिक विकेट ले चुके हैं साउथी

साउथी ने जनवरी 2019 से अब तक खेले 23 टेस्ट मैचों की 44 पारियों में लगभग 24 की औसत के साथ 105 विकेट लिए हैं। इस दौरान छह बार उन्होंने पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। घरेलू मैचों में साउथी ने अधिक विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने इस अवधि में घर से बाहर 43 विकेट लिए हैं तो वहीं घर में उन्होंने 62 विकेट चटकाए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

जनवरी 2019 से अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो साउथी टेस्ट में विश्व के तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह इस अवधि में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले तीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं।

उपलब्धि

2019 से 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले इकलौते कीवी गेंदबाज हैं साउथी

साउथी इस अवधि में न्यूजीलैंड की ओर से 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। हालांकि, यह भी बताना जरूरी है कि साउथी ने ही सबसे अधिक 23 टेस्ट मुकाबले भी खेले हैं। नील वैगनर ने 16 टेस्ट मैचों में ही 79 विकेट हासिल किए हैं और दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। साउथी (23.71) के मुकाबले वैगनर (21.65) का गेंदबाजी औसत भी बेहतरीन रहा है।